विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2015

अमृतसर : भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से 30 करोड़ की हेरोईन बरामद

अमृतसर : भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा से 30 करोड़ की हेरोईन बरामद
सांकेतिक तस्वीर
जालंधर: भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की धारीवाल चौकी के निकट पंजाब के अमृतसर सेक्टर से सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने दो-दो किलो के तीन पैकेट हेरोईन बरामद किए हैं। बरामद नशीले पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 करोड रुपये आंकी गई है।

सीमा सुरक्षा बल के पंजाब फ्रंटियर के उप-महानिरीक्षक आर.एस. कटारिया ने सोमवार को जालंधर में बताया कि अमृतसर सेक्टर के धारीवाल सीमा चौकी पर तैनात बल के जवानों ने सीमा पार पाक तस्करों की कुछ संदिग्ध गतिविधयां देखी। तस्करों ने सीमा सुरक्षा घेरा के भीतर पैकेट फेंकने शुरू किए।

उप-महानिरीक्षक ने बताया कि इसके बाद जवानों ने उन्हें ललकारा, इस पर वह आक्रामक हो गए। इसके बाद जवानों ने उन पर गोलियां चलाई तो वह अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए। उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान दौरान जवानों ने दो-दो किलो के पैकेट हेरोईन बरामद की है। बरामद नशीले पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 30 करोड रुपये आंकी गई है।

अधिकारी ने यह भी बताया कि पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा से पिछले लगातार तीन दिन में यह तीसरी बरामदगी है। इससे पहले 10 अक्टूबर को अमृतसर और फिरोजपुर से 11 किलो और 11 अक्टूबर को फिरोजपुर से छह किलो हेरोईन बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि इस साल बल के जवानों ने अब तक लगभग 219 किलो हेरोईन बरामद करने में सफलता पायी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा, धारीवाल चौकी, अमृतसर, हेरोईन, Amritsar, Heroine, Indo-pak Border
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com