विज्ञापन
This Article is From May 10, 2015

संन्यासियों के बीच पीएम मोदी ने खुद को बताया 'घर का लड़का'

संन्यासियों के बीच पीएम मोदी ने खुद को बताया 'घर का लड़का'
अस्पताल में स्वामी आत्मस्थानंद को देखने पहुंचे पीएम मोदी
कोलकाता: रामकृष्ण मठ और मिशन के संन्यासियों के साथ गहरा अपनापन व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे स्वयं को उनके 'घर का लड़का' बताया।

मोदी शनिवार शाम जब कोलकाता के एक अस्पताल में मठ के अध्यक्ष स्वामी आत्मस्थानंद से मिलने गए तो गुलदस्ते से उनका स्वागत किया गया। इस पर मोदी ने कहा कि वह संन्यासियों में से ही एक हैं और उनका इस तरह भव्य स्वागत नहीं किया जाना चाहिए।

मठ के सहायक सचिव स्वामी सुबीरानंद ने प्रधानमंत्री को यह कहते हुए उद्धृत किया, "घर का लड़का अगर घर आया है तो उसका स्वागत किया जाता है क्या?"

स्वामी आत्मस्थानंद को अपना गुरु बताते हुए मोदी ने भिक्षुओं और मिशन द्वारा संचालित अस्पताल के प्राधिकारियों से कहा, "आप लोग मेरे गुरुजी की सेवा कर रहे हैं। उनका ध्यान रखिएगा।" स्वामी सुबीरानंद ने बताया कि पीएम मोदी हमेशा मठ के प्राधिकारियों से संपर्क बनाए रखते हैं। वह श्री रामकृष्ण और स्वामी विवेकानंद के आदर्शों का पालन करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नरेंद्र मोदी, बेलूर मठ, रामकृष्ण मिशन, पीएम मोदी कोलकाता में, Narendra Modi, Belur Math, PM Modi Visits Kolkata
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com