विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2014

बेंगलुरु में 10 साल की बच्ची ने सुसाइड नोट में लिखा, 'अम्मा, आई लव यू...'

बेंगलुरु में 10 साल की बच्ची ने सुसाइड नोट में लिखा, 'अम्मा, आई लव यू...'
बेंगलुरु:

बेंगलुरु में एक 10-वर्षीय बच्ची ने खुद को आग के हवाले कर आत्महत्या कर ली है, और अपने पीछे छोड़े सुसाइड नोट में उसने अपनी मां के लिए संदेश लिखा, "अम्मा, आई लव यू..."

चौथी क्लास में पढ़ने वाली यह बच्ची घटना के समय घर में अकेली थी, और उसके सुसाइड नोट में लिखा है, "अम्मा, मैं पिछले एक हफ्ते से स्कूल नहीं गई... प्लीज़, मुझे माफ कर दें... मैं जहां कहीं भी जाऊंगी, आपके साथ ही रहूंगी... मैं आपसे बेहद प्यार करती हूं..."

बच्ची को सोमवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार को उसका निधन हो गया। पुलिस के मुताबिक, यह बच्ची आईटी सिटी के येलाहांका न्यू टाउन में अपनी मां के साथ रहती थी, जो कपड़ों की एक फैक्टरी में काम करती है।

अतिरिक्त आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आलोक कुमार ने बताया कि यह बच्ची 22 नवंबर से ही स्कूल नहीं जा रही थी। यह आतमहत्या का मामला है, लेकिन किन कारणों से उसने यह कदम उठाया, इसकी जांच की जा रही है। हालांकि अब तक जो कारण सामने आया है, वह यह है कि उसकी मां ने उसे स्कूल न जाने के लिए डांटा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरु, आत्महत्या, बच्ची ने की आत्महत्या, Bengalore Police, Bengaluru, Child Suicide