मुंबई:
भारत की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली माया नगरी मुंबई में पिछले कई दशक से रह रहे हिन्दी फिल्म जगत के शहंशाह अमिताभ बच्चन का मानना है कि ऐसा लगता है कि मुंबई खुद ही इस तथ्य को समझ चुकी है कि जलभराव उसके नाम का पर्याय बन चुका है और वह कभी नहीं बदलेगा। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, अल सुबह बारिश के कारण जहां मैं रहता हूं, वहां शहर की सड़कें पानी से भर गई हैं। मैं प्रतीक्षा (अमिताभ का घर) के पास खतरनाक तरीके से बढ़ रहे पानी को देख रहा हूं। प्रतीक्षा के बाहर की सड़क डूब गई हैं और आसानी से वहां से मुड़ा नहीं जा सकता है। इंटरनेट सेवायें बाधित हो रही हैं। बिग बी ने लिखा, सभी घरों के बाहर तैनात सुरक्षा गार्डों ने जलभराव को देखते हुए अपनी पैंट ऊपर चढ़ा ली है। आवारा कुत्ते और बिल्लियां अपने छिपने का स्थान ढूंढ रहे हैं। चूहों का खात्मा करने के लिए बिल्लियों का धन्यवाद। बिग बी ने कहा, मैं समझता हूं कि मुंबई खुद ही इस तथ्य को समझ चुकी है कि जलभराव उसके नाम का पर्याय बन चुका है और वह कभी नहीं बदलेगा। बॉलीवुड का यह महानायक बारिश के इस शानदार मौसम में नींबू, मक्खन और लाल मिर्च के साथ भुट्टे का मजा लूट रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मुंबई, जलभराव, अमिताभ बच्चन