विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2012

अमिताभ नहीं चाहते कि मैं लोकसभा चुनाव लड़ूं : जया बच्चन

अमिताभ नहीं चाहते कि मैं लोकसभा चुनाव लड़ूं : जया बच्चन
भदोही: समाजवादी पार्टी (सपा) की राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने कहा है कि वह कभी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी, क्योंकि उनके पति अमिताभ बच्चन ऐसा नहीं चाहते।

जया ने संवाददाताओं से बातचीत में वर्ष 2014 में भदोही से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा, मैं लोकसभा चुनाव कभी नहीं लड़ूंगी, क्योंकि अमित जी नहीं चाहते कि मैं लोकसभा का चुनाव लडूं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसे हालात बने तो अमिताभ उनसे घर में ही रहने के लिए कहेंगे।

गौरतलब है कि जया ने भदोही को एक आदर्श जिले के रूप में विकसित करने में मदद करने का ऐलान किया है, लिहाजा ऐसी उनके इसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही थीं।

सपा के पूर्व महासचिव अमर सिंह के पार्टी में वापस लौटने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर जया ने हंसते हुए कहा कि वह एक बंद अध्याय हैं। एक सितारा था जो डूब गया।

उन्होंने कहा कि जो लोग खुदरा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) की हिमायत कर रही सरकार की संसद में जीत के लिए सपा और बसपा को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, वे जान लें कि एफडीआई का समर्थन सिर्फ बसपा ने किया था। सपा सदस्य तो विरोध में सदन से बहिर्गमन कर गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Amitabh Bachchan, Jaya Bachchan, Jaya On Loksabha Election, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, लोकसभा चुनाव पर जया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com