
मुंबई:
महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के अध्यक्ष राज ठाकरे आज एक मंच पर होंगे। राज ठाकरे और अमिताभ बच्चन एक साथ फिल्म इंडस्ट्री के कई वरिष्ठ कलाकारों का सम्मान करेंगे।
मुंबई में यह समारोह राज ठाकरे की पार्टी की फिल्म इकाई ने आयोजित किया है। इस समारोह में राजनीतिक दिग्गजों के अलावा फ़िल्म जगत की कई बड़ी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।
उनका साथ आना एक विवाद के खत्म होने का आसार जता रहा है। दरअसल, छह साल पहले राज ठाकरे ने अमिताभ बच्चन के यूपी के ब्रान्ड एम्बैसेडर बनने पर विवादित टिप्पणी की थी, जिससे दोनों के बीच दूरियां बढ़ गई थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं