
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मुंबई स्थित बांद्रा में अपने घर पर मृत पाए गए. पुलिस के अनुसार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने खुदकुशी की है, हालांकि अभी तक इसका कारण पता नहीं चल सका है. सुशांत सिंह राजपूत के मौत की खबर से फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनैतिक गलियारों तक में शोक की लहर है और हर कोई अपनी संवेदनाएं जता रहा है. गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर दुख जताते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 'युवा और बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के दुखद और असामयिक निधन के बारे में जानकर दुखी हूं. भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. उनके परिवार, दोस्तों और प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदना.'
Anguished to learn about the sad and untimely demise of the young and very talented actor Sushant Singh Rajput. He will always be remembered for his contribution to Indian cinema. My deepest condolences to his family, friends and followers.
— Amit Shah (@AmitShah) June 14, 2020
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर ट्वीट किया और शोक जताया है.
The tragic and shocking death of India's rising star #SushantSinghRajput has left millions of his fans devastated. The masterly performances of his film and TV career will forever be remembered. May his friends and family have the strength to cope with this loss. RIP
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 14, 2020
उन्होंने ट्वीट किया, 'भारत के राइजिंग स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushan Singh Rajput) के दुखद और स्तब्ध कर देने वाले निधन ने लाखों फैन्स के दिलों को तोड़कर रख दिया है. उनकी टीवी सीरियल और फिल्मों में किए गए बेहतरीन को हमेशा याद रखा जाएगा. भगवान उनके परिवार और दोस्तों को दुख से लड़ने की ताकत दे.'
VIDEO: सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी, घर पर लगाई फांसी
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.)
हेल्पलाइन नंबर:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: (555)123-4567 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं