विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2017

अमित शाह का कर्नाटक दौरा, कहा- राज्‍य की कांग्रेस सरकार 'भ्रष्ट' है

उन्होंने यहां पार्टी द्वारा आमंत्रित बुद्धिजीवियों के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा कि कई छापों और गिरफ्तारियों के बावजूद कांग्रेस ने किसी भी गड़बड़ी करने वाले को सजा नहीं दी क्‍योंकि उन्हें डर है कि वे सरकार की पोल खोल देंगे.

अमित शाह का कर्नाटक दौरा, कहा- राज्‍य की कांग्रेस सरकार 'भ्रष्ट' है
अमित शाह तीन दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं.
बेंगलुरू: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कर्नाटक सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपने सार्वजनिक जीवन में उन्होंने राज्‍य की सिद्धारमैया सरकार जैसी ''भ्रष्ट और बेशर्म'' सरकार देश में कहीं और नहीं देखी.

उन्होंने यहां पार्टी द्वारा आमंत्रित बुद्धिजीवियों के एक समूह को संबोधित करते हुए कहा कि कई छापों और गिरफ्तारियों के बावजूद कांग्रेस ने किसी भी गड़बड़ी करने वाले को सजा नहीं दी क्‍योंकि उन्हें डर है कि वे सरकार की पोल खोल देंगे. उन्होंने कहा कि हालांकि भाजपा ने हमेशा सरकार में गड़बड़ी करने वालों को सजा दी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: