महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने करण जौहर के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने करण जौहर के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने करण जौहर के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली:

उरी में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों को वापस जाने का अल्टीमेटम देने वाली महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) ने अब उन भारतीय फिल्मकारों का भी विरोध करना शुरू कर दिया है जो अपनी फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों को अभिनय करने का मौका देते हैं.

ऐसे फिल्मकारों में एमएनएस की लिस्ट में सबसे ऊपर करण जौहर लग रहे हैं. उनके दफ्तर और घर के सामने आज एमएनएस चित्रपट सेना के 30 से 35 लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया.


अंधेरी पश्चिम में विरा देसाई रोड पर करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन कंपनी का दफ्तर है. वहां पर एमएनएस के लोगों ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के फोटो को चप्पलों से पीटा और पाकिस्तान विरोधी नारे भी लगाये.

करण जौहर की फिल्म ए दिल है मुश्किल में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान भी अभिनय कर रहे हैं जिसे लेकर एमएनएस नाराज है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com