विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2021

'रंज-ओ गम' और दर्दनाक चीत्कार के बीच नगालैंड ऑपरेशन में मारे गए लोगों का हुआ अंतिम संस्कार, देखें- PHOTOS

एक अन्य दृश्य में एक ताबूत के पास एक सशस्त्र सुरक्षाकर्मी खड़ा दिख रहा है. वीडियो में भयानक मंजर के बीच एक कतार में 12 ताबूत दफ्न करते दिख रहा है. इनमे से कुछ ताबूत पर सफेद चादर बिछा है और उस पर लाल क्रॉस है, जबकि अन्य ताबूत सादे चादरों से ढके हैं.

'रंज-ओ गम' और दर्दनाक चीत्कार के बीच नगालैंड ऑपरेशन में मारे गए लोगों का हुआ अंतिम संस्कार, देखें- PHOTOS
नगालैंड के मोन जिले में पैरा स्पेशल फोर्सेज के ऑपरेशन में मारे गए 12 लोगों को कल रात दफ्ना दिया गया.

सेना के 21 पैरा स्पेशल फोर्सेस के असफल ऑपरेशन में 14 नागरिकों के मारे जाने के तीन दिन बाद, नगालैंड (Nagaland) में शोकग्रस्त परिवारों ने कल रात अपने प्रियजनों को सामूहिक कब्र में दफना दिया. शनिवार को सेना के ऑपरेशन और उसके बाद भड़की हिंसा में 14 में से 12 लोग मारे गए थे. सभी 12 नगालैंड के मोन जिले के ओटिंग गांव के थे. इस दौरान वहां का नजारा भावुक कर देने वाला था. भावुक पलों के बीच एक महिला को ताबूत के ऊपर बेकाबू होकर रोते हुए देखा गया.

एक अन्य वीडियो को ज़ूम करने पर दिखा कि वहां कई ताबूत हैं और प्रत्येक ताबूत के पास पुरुष और महिला हाथों में माला पकड़े हुए रो रहे हैं. परिवार के सदस्य उन्हें ढांढ़स बंधा रहे हैं. एक अन्य वीडियो में एक युवती, जो काले रंग का कपड़ा पहने हुई है, दहाड़ मारकर रो रही है और अपने हाथों से दो-दो ताबूत पकड़े हुई है.

v734lgs

एक अन्य दृश्य में एक ताबूत के पास एक सशस्त्र सुरक्षाकर्मी खड़ा दिख रहा है. वीडियो में भयानक मंजर के बीच एक कतार में 12 ताबूत दफ्न करते दिख रहा है. इनमे से कुछ ताबूत पर सफेद चादर बिछा है और उस पर लाल क्रॉस है, जबकि अन्य ताबूत सादे चादरों से ढके हैं.

40fh7qh8

नगालैंड के मोन जिले के ओटिंग गांव में शनिवार को  सेना के 21 पैरा स्पेशल फोर्सेज द्वारा किए गए एक ऑपरेशन में आठ ग्रामीण मारे गए थे. सेना ने बाद में कहा कि विद्रोहियों के आंदोलन के बारे में एक सूचना मिलने पर ये ऑपरेशन किया गया था. नागालैंड पुलिस की एक प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार - जब सैनिकों ने घटना को कवर करने की कोशिश की तो अन्य ग्रामीणों से झड़प में पांच और लोगों की मौत हो गई थी.

नगालैंड सैन्य ऑपरेशन में चूक, हत्या के मामले जैसा, बोले सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त जज

सूत्रों ने यह भी कहा कि इससे गुस्साए ग्रामीणों ने, हथियार से लैस होकर, सैनिकों पर हमला कर दिया और उन्हें आत्मरक्षा में गोली चलाने के लिए मजबूर किया. हिंसा में एक सैनिक की भी मौत हो गई. सूत्रों के मुताबिक उसका गला काट दिया गया था.

ldq3ifg8

इसके बाद रविवार को फिर से हिंसा भड़की, जिसमें एक और ग्रामीण की मौत हो गई. इस घटना में कुल 15 लोगों की मौत हो गई. सेना में मामले की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी संसद में इस मामले पर जवाब दिया और इसे गलत पहचान का मामला बताया.

वीडियो: नागालैंड की घटना पर संसद में गृह मंत्री का बयान, कहा- दोबारा नहीं होगी ऐसी घटना

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com