विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2022

Amazon ने विवाद खत्म करने के लिए फ्यूचर रिटेल के साथ बातचीत का रखा प्रस्ताव

Amazon ने फ्यूचर रिटेल के साथ बातचीत का प्रस्ताव रखा है. वहीं इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने बातचीत के जरिए समझौते के लिए 15 मार्च तक का समय है. 

Amazon ने विवाद खत्म करने के लिए फ्यूचर रिटेल के साथ बातचीत का रखा प्रस्ताव
Amazon ने विवाद खत्म करने के लिए फ्यूचर रिटेल के साथ बातचीत का रखा प्रस्ताव
नई दिल्ली:

अमेजन (Amazon) ने कानूनी लड़ाई (Legal Battles) को खत्म करने के लिए फ्यूचर रिटेल के साथ बातचीत का प्रस्ताव रखा है. इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को बातचीत के माध्यम से समझौता करने के लिए 15 मार्च तक का समय दिया है. अमेजन के वकील गोपाल सुब्रमण्यम ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष सुनवाई के दौरान प्रस्ताव रखा, जहां उन्होंने कहा कि मुकदमे को बहुत लंबे समय तक खींचा जा रहा है.

Amazon vs Future Group: सुप्रीम कोर्ट ने अमेजन और फ्यूचर ग्रुप को कहा- 'पहले NCLAT जाइए'

सुब्रमण्यम ने अदालत से कहा, "मैं सिर्फ इतना कह रहा हूं कि कम से कम बातचीत तो कर लें. जवाब में फ्यूचर ग्रुप के एक वकील ने अमेज़ॅन के साथ बातचीत करने पर सहमति व्यक्त की. न्यायाधीशों ने कहा कि दोनों पक्षों को संभावित समाधान तक पहुंचने में 10 दिन लग सकते हैं. बता दें कि अमेरिकी कंपनी ने अक्टूबर, 2020 में फ्यूचर समूह के खिलाफ सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र में मामला दर्ज कराया था. तब से दोनों के बीच कानूनी लड़ाई जारी है.

ये भी पढ़ें -

अशनीर ग्रोवर अब कर्मचारी, निदेशक, संस्थापक नहीं, उनका परिवार गड़बड़ियों में था शामिल, BharatPe का आरोप
31 फ्लाइट्स 8 मार्च तक 6300 से अधिक भारतीयों को यूक्रेन से लाएंगी भारत : रिपोर्ट
शार्प शूटरों और दिल्ली पुलिस के बीच जबर्दस्त मुठभेड़, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा बाहरी उत्तरी जिला

ये भी देखें-""बम धमाका, फायरिंग और..." खारकीव से निकले भारतीय छात्र ने बताया कैसे हैं हालात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com