
राहुल गांधी ने अमरनाथ यात्रियों पर हमले की निंदा की
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गंभीर और अस्वीकार्य सुरक्षा चूक करार दिया
पीएम मोदी को जिम्मेदारी लेने को कहा
भारत आतंकवाद के आगे नहीं झूकेगा
उन्होंने कहा कि कश्मीर में आतंकवादियों ने जिस बस पर हमला कर सात तीर्थयात्रियों की हत्या की है वह अमरनाथ श्राइन बोर्ड में पंजीकृत नहीं है और अमरनाथ ‘यात्रियों’ को लेकर जाने वाले वाहनों के लिए निर्धारित समय सीमा शाम के बाद जा रही बस में सुरक्षा का भी कोई उपाय नहीं था. इस ‘जघन्य’ हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘ऐसी चूक आतंकवादियों को तीर्थ यात्रियों पर हमला करने का मौका देती है. प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए.’’ उन्होंने घाटी में होने वाले आतंकी हमलों का हवाला दिया और मामले की निश्चित समय सीमा में जांच कराने की मांग की. आतंकवादियों ने कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक बस पर हमला करके छह महिलाओं सहित सात तीर्थ यात्रियों की हत्या कर दी थी और हमले में 19 अन्य घायल हो गए थे. वर्ष 2001 के बाद से वार्षिक तीर्थ यात्रियों पर यह सबसे बड़ा हमला था.This is a grave & unacceptable security lapse. The PM needs to accept responsibility and never allow it to happen again
— Office of RG (@OfficeOfRG) July 10, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं