विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2011

मौसम खुलते ही अमरनाथ यात्रा बहाल

जम्मू एवं कश्मीर में खराब मौसम की वजह से रविवार को रोकी गई पवित्र अमरनाथ यात्रा सोमवार सुबह दोबारा शुरू हो गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में खराब मौसम की वजह से रविवार को रोकी गई पवित्र अमरनाथ यात्रा सोमवार सुबह दोबारा शुरू हो गई। अधिकारियों के मुताबिक लगभग 20,000 तीर्थयात्रियों को पवित्र गुफा की ओर बढ़ने की इजाजत दी गई है। श्रीनगर में एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "बालतल आधार शिविर से सोमवार को 15,000 और पहलगाम आधार शिविर से 5,000 तीर्थयात्रियों को गुफा की ओर बढ़ने की इजाजत दी गई है। इस पवित्र यात्रा को रविवार को उत्तरी व दक्षिणी कश्मीर में पर्वतीय रास्तों पर भूस्खलन की वजह से रोका गया था।" अभी तक 85,000 से अधिक लोग पवित्र गुफा तक पहुंच चुके हैं। यह यात्रा 29 जून को शुरू हुई थी। एक अधिकारी ने बताया, "प्राकृतिक आपदाओं की वजह से अभी तक इस वर्ष 13 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है।" तीर्थयात्रियों का एक जत्था मनीगाम ट्रांजिट शिविर से उत्तरी कश्मीर के गांदेरबल जिले में बालतल आधार शिविर की ओर बढ़ रहा है। अधिकारियों को यहां प्रतिदिन पहुंच रहे सैकड़ों गैर पंजीकृत तीर्थयात्रियों की वजह से कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। मनीगाम ट्रांजिट शिविर में तैनात एक अधिकारी ने कहा, "समस्या यह है कि यहां रोजाना सैकड़ों गैर पंजीकृत तीर्थयात्री भी पहुंच रहे हैं। पंजीकृत तीर्थयात्रियों की संख्या के हिसाब से हमने अपनी तैयारी कर रखी थी।" गर पंजीकृत तीर्थयात्रियों को रोकने के लिए रविवार को पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमरनाथ यात्रा, शुरू
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com