कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच पंजाब के पटियाला (Patiala Attack) की सनौर सब्ज़ी मंडी में निहंग (Nihang) सिखों ने रविवार को जमकर हंगामा किया. गाड़ी में सवार निहंगों ने जबर्दस्ती सब्ज़ी मंडी में घुसने की कोशिश की. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उनपर ही हमला कर दिया. निहंगों ने तलवार से एक ASI का हाथ काटा, दो और पुलिकर्मी घायल हो गए. मामले में 11 लोगों की गिरफ्तार किया गया है. इसे लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बयान आया है. अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने हमले की कड़ी निंदा है और चेतावनी दी है कि COVID19 महामारी के प्रसार की जांच के लिए 23 मार्च से राज्य में लगाए गए कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. बता दें कि हमला करने वालों के पास से पुलिस को पेट्रोल बम और धारदार हथियार भी मिले हैं.
Chief Minister @capt_amarinder Singh has strongly condemned the attack and warned that anyone violating the curfew, imposed in the state since March 23 to check the spread of #COVID19 pandemic, would be strictly dealt with.........(2/2)
— CMO Punjab (@CMOPb) April 12, 2020
इससे पहले पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने इस बारे में ट्वीट करते हुए बताया, 'आज सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में निहंगों के एक समूह ने पटियाला की सब्जी मंडी में कुछ पुलिस अधिकारियों और मंडी बोर्ड के एक अधिकारी को घायल कर दिया. हरजीत सिंह, ASI जिनका हाथ कट गया, वो PGI चंडीगढ़ पहुंच गए हैं. मैंने PGI के निदेशक से बात की है जिन्होंने सर्जरी के लिए PGI के शीर्ष प्लास्टिक सर्जन को नियुक्त किया है. सर्जरी अभी शुरू ही हुई है. निहंग समूह को गिरफ्तार किया जाएगा और आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी.'
एक अन्य ट्वीट में घायल एएसआई के इलाज के बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी ने बताया, 'PGI द्वारा पूर्ण समर्थन दिए जाने को लेकर आभारी हूं. PGI के डायरेक्टर ने मुझे बताया कि दो वरिष्ठ सर्जनों द्वारा सर्जरी शुरू हो चुकी है. वह अपनी ओर से हर मुमकिन कोशिश करेंगे. हम सभी वाहेगुरु से उनके पूरी तरह स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं.'
VIDEO: पंजाब के पटियाला में 'निहंगों' ने पुलिस पर बोला हमला, ASI का काटा हाथ
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं