विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2015

खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा रोकी गई

खराब मौसम के कारण अमरनाथ यात्रा रोकी गई
फाइल फोटो
श्रीनगर: खराब मौसम के कारण दक्षिण कश्मीर में हिमालय पर्वत शृंखलाओं में स्थित पवित्र अमरनाथ गुफा की ओर जाने वाले तीर्थयात्रियों को रविवार को दोनों ही मार्गों पर रोक दिया गया और इसके कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बंद करना पड़ा।

पुलिस ने बताया कि बारिश के चलते रास्ते में फिसलन हो जाने के कारण यात्रा बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों पर रोक दी गई है। मौसम में सुधार होने तक तीर्थयात्रियों को किसी भी आधार शिविर से पवित्र गुफा की ओर जाने की इजाजत नहीं होगी।

सुबह से ही भारी बारिश हो रही है, जिस कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है। यही वजह है कि 300 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को भी बंद करना पड़ा है। पुलिस ने बताया कि राजमार्ग बंद होने के कारण यात्रा वाहनों सहित किसी भी वाहन को घाटी की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। यात्रा के लिए अनुकूल हालात होने के बाद ही राजमार्ग से यातायात की मंजूरी दी जाएगी।

3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा में अब तक 147,441 तीर्थयात्री हिमलिंग के दर्शन कर चुके हैं। जम्मू में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि रातभर हुई बारिश के कारण कई जगहों पर जबर्दस्त भूस्खलन होने से राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जम्मू में भगवती नगर आधार शिविर से किसी भी वाहन को आगे जाने की इजाजत नहीं होगी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य के दोनों हिस्सों के बीच सड़क संपर्क बहाल करने के लिए सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मी मशीनों की मदद से कार्य में जुटे हैं। उन्होंने बताया, हम सड़क संपर्क बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। राजमार्ग पर कुछ यात्री वाहन भी फंसे हैं, लेकिन इनमें से किसी में तीर्थयात्री नहीं हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमरनाथ यात्रा, जम्मू-कश्मीर, बारिश, श्रीनगर-जम्मू हाइवे, Amarnath Yatra, Rain, Srinagar-Jammu Highway
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com