विज्ञापन
This Article is From Dec 31, 2016

उत्तर प्रदेश में यादव परिवार की फूट पर बोले अमर सिंह- बेटा राज कर रहा है पिता जंगल जा रहे हैं

उत्तर प्रदेश में यादव परिवार की फूट पर बोले अमर सिंह- बेटा राज कर रहा है पिता जंगल जा रहे हैं
समाजवादी पार्टी के घमासान पर अमर सिंह का(फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश में यादव परिवार में चल रहे घमासान पर बोलते हुए समाजवादी पार्टी के नेता और मुलायम सिंह के क़रीबी अमर सिंह ने कहा है कि मेरा पूरा समर्थन मुलायम के साथ है और अखिलेश यादव ने अवमानना की है.

अमर सिंह ने आगे कहा कि मुलायम सिंह यादव पार्टी के पिता हैं. बेटा राज कर रहा है और पिता जंगल जा रहे हैं. अखिलेश यादव ने पार्टी की अवमानना की है.

लालू प्रसाद यादव ने कहा- सपा में जो हो रहा है उससे मैं चिंतित हूं. मैंने आज सुबह मुलायम सिंह यादव से बात की और उन्हें कहा कि फालतू लोगों के चक्कर में न पड़ें. मैंने अखिलेश यादव से भी बातचीत की है. मैंने अखिलेश से कहा है कि वे मुलायम सिंह यादव से जाकर मिलें.


पार्टी के संकट पर समाजवादी पार्टी के नेता गौरव भाटिया ने कहा कि पार्टी में कोई संवैधानिक संकट नही है. सपा हमेशा नंबर वन रही है और रहेगी.

बीजेपी के नेता श्रीकांत शर्मा ने कहा कि समाजवादी पार्टी में सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से हो रहा है. यह मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश है.


कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति बनी है. कांग्रेस दूसरी पार्टियों के झगड़े में नहीं बोलती.

बीएसपी के सुधींद्र भदौरिया ने कहा कि ये टूट होनी जरूरी थी.ये लूट की पार्टी है और यह झगड़ा लूट के लिए हुआ है.

वहीं जेडीयू के नेता शरद यादव ने कहा कि यह समाजवादी पार्टी का अंदरूनी मामला है.

आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि इतिहास सब कुछ दर्ज करता है. ये लोग गुनाहगार की श्रेणी में दर्ज हो जाएंगे.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
समाजवादी पार्टी, उत्तर प्रदेश, अखिलेश यादव, अमर सिंह, मुलायम सिंह यादव, Samajwadi Party, Akhilesh Yadav, Amar Singh