विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2011

अमर को राहत नहीं, 15 तक जेल में ही रहेंगे

नई दिल्ली: 2008 के नोट फॉर वोट केस में जेल की हवा खा रहे पूर्व समाजवादी नेता अमर सिंह को कोर्ट ने जमानत नहीं दी है।अमर सिंह ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए कोर्ट से जमानत की अपील की थी। कोर्ट ने अमर को राहत न देते हुए एम्स अस्पताल से अमर सिंह की रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट पर 15 सितंबर को सुनवाई होगी।  इससे पहले सोमवार को अमर सिंह को किडनी में तकलीफ के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था जहां उनके कुछ टेस्ट किए गए। सोमवार को  तिहाड़ प्रशासन की ओर से अमर सिंह की मेडिकल रिपोर्ट भी कोर्ट में जमा की गई थी। अमर सिंह की ओर से वरिष्ठ वकील राम जेठमलानी पैरवी कर रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमर सिंह, जमानत याचिका, सुनवाई