नई दिल्ली:
दिल्ली की एक अदालत ने तिहाड़ जेल अधिकारियों से जवाब देने का निर्देश दिया है कि नोटों के बदले वोट मामले में राज्यसभा सांसद अमर सिंह को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान भेजने की जरूरत क्यों पड़ी। अदालत को सिंह की अंतरिम जमानत पर अपना फैसला सुनाना था लेकिन उसने इसे टालते हुए मामले की अगली सुनवाई की तारीख 15 सितंबर तय की है। विशेष न्यायाधीश संगीता ढींगरा सहगल ने जेल प्रशासन और एम्स के निदेशक को सिंह की चिकित्सीय स्थिति के बारे में बुधवार दोपहर 12 बजे तक रिपोर्ट सौंपने को कहा है। उन्होंने कहा, जेल प्रशासन 14 सितंबर तक दोपहर 12 बजे या इससे पहले सकारात्मक रूप से अपनी रिपोर्ट पेश करे। जेल प्रशासन को भी निर्देश दिया जाता है कि वह आरोपी अमर सिंह की चिकित्सीय स्थिति के बारे में संपूर्ण रिपोर्ट पेश करे जिसके कारण उन्हें 12 सितंबर की शाम को एम्स ले जाने की जरूरत आ पड़ी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अदालत, अमर, एम्स