विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2012

सीडी मामला: भूषण, अमर, मुलायम की आवाज के नमूने लिए जाएंगे

दिल्ली की एक अदालत ने विवादास्पद सीडी मामले में अतिरिक्त जांच के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण और राजनीतिज्ञ मुलायम सिंह यादव तथा अमर सिंह की आवाज के नमूने लेने की पुलिस को इजाजत दे दी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने विवादास्पद सीडी मामले में अतिरिक्त जांच के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता शांति भूषण और राजनीतिज्ञ मुलायम सिंह यादव तथा अमर सिंह की आवाज के नमूने लेने की पुलिस को इजाजत दे दी।

मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विनाद यादव ने सीएफएसएल विशेषज्ञों के माध्यम से तीनों की आवाज के नमूने लेने का दिल्ली पुलिस का आग्रह स्वीकार कर लिया। इससे एक मामले में उच्चतम न्यायालय के एक न्यायाधीश को अपने पक्ष में लाने के बारे में कथित वार्तालाप वाली सीडी सृजित करने के पीछे मंशा निश्चित की जाएगी।

मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने कहा कि उनकी सुविचारित राय में, जांच एजेंसी की ओर से दायर मौजूदा आवेदन को स्वीकार किया जाना चाहिए क्योंकि उपरोक्त व्यक्तियों की आवाज के नमूने हासिल करना इस मामले में जांच और प्रगति के लिए अनिवार्य है।’

अदालत ने दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ को किसी और ऐसे व्यक्ति की आवाज के नमूने लेने की भी इजाजत दी जिसका सीडी की तैयारी के साथ कोई रिश्ता हो।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीडी मामला, शांति भूषण, अमर सिंह, मुलायम सिंह, Mulayam Singh Yadav, Shanti Bhushan, Amar Singh, आवाज के नमूने
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com