
नई दिल्ली:
दिल्ली गैंगरेप मामले में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने छठे आरोपी को नाबालिग माना है। इसके साथ ही बोर्ड ने दिल्ली पुलिस की बोन टेस्ट की मांग नामंजूर कर दी है। अब इस आरोपी का केस जुवेनाइल कोर्ट में चलेगा।
दरअसल, छठे आरोपी की उम्र को लेकर शुरू से ही विवाद चला आ रहा है। यूपी के एक स्कूल प्रिंसिपल ने आरोपी का जो सर्टिफिकेट दिया है, उसके मुताबिक उसकी उम्र 17 साल और छह महीने है, जबकि दिल्ली पुलिस चाहती थी कि आरोपी का बोन टेस्ट कर उसकी उम्र का पता लगाया जाए।
उधर, दिल्ली गैंगरेप मामले की सुनवाई के लिए बनाई गई फास्ट ट्रैक कोर्ट में आज बचाव पक्ष के वकील आरोपों के तय होने के मामले पर बहस करेंगे। इसके बाद जैसे ही आरोपियों पर आरोप तय हो जाएंगे, ट्रायल शुरू हो जाएगा।
दरअसल, छठे आरोपी की उम्र को लेकर शुरू से ही विवाद चला आ रहा है। यूपी के एक स्कूल प्रिंसिपल ने आरोपी का जो सर्टिफिकेट दिया है, उसके मुताबिक उसकी उम्र 17 साल और छह महीने है, जबकि दिल्ली पुलिस चाहती थी कि आरोपी का बोन टेस्ट कर उसकी उम्र का पता लगाया जाए।
उधर, दिल्ली गैंगरेप मामले की सुनवाई के लिए बनाई गई फास्ट ट्रैक कोर्ट में आज बचाव पक्ष के वकील आरोपों के तय होने के मामले पर बहस करेंगे। इसके बाद जैसे ही आरोपियों पर आरोप तय हो जाएंगे, ट्रायल शुरू हो जाएगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली गैंगरेप, फास्ट ट्रैक कोर्ट, गैंगरेप, ज्यूविनाइल जस्टिस बोर्ड, Delhi Gang-rape, Juvenile Justice Board