विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2016

अलविदा कहते 2016 ने क्या-क्या दिया, क्या-क्या छीना, कहां-कहां, कब-कब हंसाया, रुलाया...

अलविदा कहते 2016 ने क्या-क्या दिया, क्या-क्या छीना, कहां-कहां, कब-कब हंसाया, रुलाया...
अलविदा 2016 : आम बजट से रियो ओलिंपिक, विधानसभा चुनाव से जया की विदाई तक बहुत कुछ घटा 2016 में...
हर साल की तरह साल 2016 भी जाने को तैयार है, ताकि नया साल 2017 नई उम्मीदों, नए सपनों और नई उपलब्धियों को जगह दे सके... फिर भी जाते-जाते हम सभी को यह ज़रूर याद आता है कि 2016 ने हमें क्या-क्या दिया, क्या-क्या छीना... कहां-कहां, कब-कब हंसाया, और रुलाया... कब हमारा सीना फख्र से चौड़ा हुआ, और कब हमें दुःखों ने घेरा... किन-किन मुद्दों ने हमें सबसे ज़्यादा प्रभावित किया, और किन विषयों पर हमने सबसे ज़्यादा चर्चा की...

तो आइए, आज हम आपके लिए लेकर आए हैं NDTVKhabar.com की वे ख़बरें, वीडियो और आलेख, जिन्हें हमारे पाठकों ने सबसे ज़्यादा पसंद किया... सो, इस कड़ी में सबसे पहले पढ़ते हैं वे ख़बरें, जिन्होंने हमें सबसे प्रभावित किया, और जिन्हें हमने सबसे ज़्यादा पढ़ा... सो, वर्ष 2016 में ये रहीं NDTVKhabar.com की टॉप 10 ख़बरें...
 
इसके बाद आपको लिए चलते हैं, खेलों की दुनिया में... टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को मिली कामयाबी को छोड़ दें तो वर्ष 2016 भारतीय खेल जगत के लिए खास नहीं रहा. टेस्ट में विराट कोहली ब्रिगेड ने न सिर्फ वर्ल्ड नंबर वन बनने का श्रेय हासिल किया, बल्कि लगातार 18 टेस्ट मैचों में अजेय रहने का रिकॉर्ड भी बना डाला. दूसरी ओर रियो ओलिंपिक में भारत का प्रदर्शन खास नहीं रहा. पहली बार दोहरी संख्या में मेडल जीतने के दावों के बीच रियो पहुंचे ज़्यादातर भारतीय खिलाड़ियों के कौशल को मानो 'ज़ंग' लग गया. आखिरकार महिला शक्ति के रूप में पीवी सिंधु और साक्षी मलिक ने ताकत दिखाते हुए सम्मान को कुछ हद तक बचाया. हॉकी में भारत की जूनियर वर्ल्डकप में जीत और विजेंदर की प्रोफेशनल बॉक्सिंग में धमाकेदार एंट्री भी चर्चा में रहीं. सो आइए, नज़र डालते हैं भारतीय खेल जगत से जुड़ी उन  टॉप 10 ख़बरों  पर, जो सबसे ज़्यादा पढ़ी गईं...
 
अब अगर कारोबार-बिज़नेस जगत की बात करें तो साल का शुरुआती समय जहां बजट में तमाम तरह की घोषणाओं को लेकर चर्चा में रहा, वहीं साल का अंत नोटबंदी (विमुद्रीकरण) और कैशलेस को समर्पित रहा. इसी साल रिलायंस ने जियो सिम लॉन्च करके भी टेलीकॉम इंडस्ट्री में हड़बड़ी मचा दी. आरबीआई (RBI) के अब तक के सबसे चर्चित गवर्नर रहे रघुराम राजन को लेकर भी इस साल तमाम चर्चाएं रहीं. सो आइए पढ़ते हैं, बिज़नेस की दुनिया की सबसे ज़्यादा पढ़ी गई  टॉप 10 ख़बरें...
 
ख़बरों की दुनिया से चलते हैं एक बिल्कुल अलग दुनिया में, जिसने हम हिन्दुस्तानियों को हमेशा एक सूत्र में पिरोये रखा है, एक साथ हंसाया है, रुलाया है... वर्ष 2016 मोटे तौर पर  बॉलीवुड  के लिए विवादों से भरा रहा, और अपने खुले और बेबाक बोलों के चलते कई बॉलीवुड स्‍टार विवादों में फंसते दिखे... वैसे, करोड़ों में बनने वाली फिल्‍मों ने करोड़ों में कमाया भी... एक ओर इस साल 'सुल्‍तान' और 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी कई सुपरहिट फिल्‍में आईं, तो 'पिंक', 'नीरजा' और 'डियर ज़िन्दगी' जैसी फिल्‍मों ने सबको झकझोरा भी... इस साल पाक कलाकारों के भारतीय सिनेमा में काम करने पर प्रतिबंध भी चर्चा में रहा... वैसे, इस साल स्‍टार ही नहीं, उनके बच्‍चे, यानी स्‍टार किड भी काफी चर्चा में रहे - चाहे शाहरुख खान की बेटी हों, या श्रीदेवी की बेटियां, सभी चर्चा में छाए रहे, और साल के अंत में करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान पटौदी का नाम भी जुड़ गया... सो, हम आपके लिए लेकर आए हैं वे  टॉप 10 सुर्खियां,  जिन्‍हें आपने सबसे ज्‍यादा पढ़ा...
 
बॉलीवुड से ही एक और ख़बर, जिसे  NDTVKhabar.com  के पाठकों ने खूब पढ़ा...
NDTVKhabar.com आपके लिए सिर्फ ख़बरें ही नहीं लाता है, विचार भी बांटता है... NDTVKhabar.com हर मुद्दे पर वह लिखता रहा है, जो जनता की आवाज़ है, इसीलिए हमारे पास प्रकाशित हुए ब्लॉग देश-दुनिया में पढ़े और सराहे गए... सो, आइए पढ़िए, NDTVKhabar.com के  टॉप 20 ब्लॉग...
 
सभी तरह की ख़बरों के अलावा NDTVKhabar.com के पाठकों के लिए हम उस लोकप्रिय शो को भी लेकर आए हैं, जिसे उन्होंने बेहद पसंद किया... सो, ये हैं रवीश कुमार के 'प्राइम टाइम' के टॉप 10 एपिसोड...
 
'प्राइम टाइम' से इतर रवीश कुमार की लेखनी को पसंद करने वालों की भी NDTVKhabar.com के पाठकों में कोई कमी नहीं है, सो आइए पढ़िए, वर्ष 2016 में टॉप 10 रहे रवीश कुमार के ब्लॉग...
 
----- ----- ----- ----- ----- -----
अंत में, NDTVKhabar.com पर
'अलविदा 2016' से जुड़ी सभी सामग्री
एक साथ पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
----- ----- ----- ----- ----- -----

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अलविदा 2016, 2016 की अहम खबरें, 2016 की टॉप 10 खबरें, 2016 की टॉप न्यूज़, टॉप हिन्दी न्यूज़, Alvida 2016, Most Read News Of 2016, Top 10 News Of 2016, Top News Of 2016, Top Hindi News