विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2015

यूपी में कथित गैंगरेप पीड़ित ने थाने में खाया जहर

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कोतवाली में कथित तौर पर एक गैंगरेप पीड़ित ने ख़ुदकुशी की कोशिश की। आरोपियों के न पकड़े जाने से नाराज़ पीड़ित ने थाने में ही ज़हर खा लिया। उसे ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

बताया जा रहा है कि पीड़ित 17 जून को अपने घर से ग़ायब हुई थी और 18 जून को बेहोशी की हालत में खेत में मिली थी। 18 जून को ही पीड़िता ने तीन लोगों के ख़िलाफ़ गैंगरेप का मामला दर्ज कराया था।

घटना के इतने दिन बाद भी अरोपियों के गिरफ़्त से बाहर होने की वजह से नाराज़ पीड़ित ने थाने में ही ख़ुदकुशी की कोशिश की। हालांकि पुलिस गैंगरेप की घटना से साफ इनकार कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गैंगरेप पीड़ित, खुदकुशी, थाने में खुदकुशी की कोशिश, मुजफ्फरनगर, Gangrape Victim, Suicide Attempt, Rape Victims Consume Poison, Muzaffarnagar