विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2020

Gmail, YouTube समेत गूगल की तमाम सेवाएं फिर शुरू, दुनिया भर में करीब एक घंटे तक यूजर्स रहे परेशान

Gmail-You Tube Down Worldwide : जीमेल, यूट्यूब के अलावा गूगल की मैसेजिंग सेवा हैंगआउट भी ऑफलाइन दिखाई दे रही थी.दुनिया भर में लाखों यूजर्स ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी परेशानी बयां की.

Gmail, YouTube समेत गूगल की तमाम सेवाएं फिर शुरू, दुनिया भर में करीब एक घंटे तक यूजर्स रहे परेशान
Google Service Down : लाखों यूजर्स ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी परेशानी बयां की.
नई दिल्ली:

गूगल की जीमेल, यूट्यूब समेत तमाम सेवाएं सोमवार शाम को करीब एक घंटे तक दुनिया भर में ठप रहीं. इससे लाखों यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा. तकनीकी कंपनी डाउनडिटेक्टर का कहना है कि गूगल सेवाएं काम न करने के बाद यूट्यूब (YouTube) पर बोझ पड़ा तो वह भी ठप हो गया. यूट्यूब खोलने पर एरर का मैसेज दिखाई पड़ रहा था. अमेरिका, यूरोप के साथ भारत में भी गूगल की सेवाएं प्रभावित रहीं. गूगल कांटैक्ट्स (Google Contacts)  गूगल डॉक्स (Google Docs) गूगल ड्राइव (Google Drive) जीमेल ( Gmail), यूट्यूब (YouTube) की सेवाएं भारत में भी करीब एक घंटे तक काम नहीं कर पाईं.

इससे पहले दुनिया में ईमेल की सबसे लोकप्रिय सेवा जीमेल (Gmail)  ठप पड़ गई. जीमेल के अलावा गूगल का यूट्यूब (YouTube)और अन्य सेवाएं भी काम नहीं कर रही थीं. गूगल (Google)की मैसेजिंग सर्विस हैंगआउट भी ऑफलाइन दिखाई दे रही थी. इससे दुनिया भर में लाखों यूजर्स ने सोशल मीडिया के जरिये अपनी परेशानी बयां की.

यूजर्स ने कहा कि वीडियो शेयरिंग साइट यूट्यूब, गूगल ड्राइव भी काम नहीं कर रही, कुछ भी शेयर नहीं हो रहा. दुनिया भर में करोड़ों लोग इन सेवाओं का इस्तेमाल निजी और कारोबारी कामकाज के लिए करते हैं. गूगल प्ले स्टोर, शेयर डॉक्यूमेंट और स्प्रेडशीट भी काम नहीं कर रही थी. हालांकि गूगल सर्च (Google) काम कर रहा था. गूगल (Google Search) ने इस समस्या पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी . ऐसे में पता नहीं लग पा रहा है कि यह कोई तकनीकी समस्या है कि किसी प्रकार का साइबर अटैक (Cyber attack) . गूगल की जीमेल, यूट्यूब (YouTube) जैसी सेवाएं ठप होने की खबरें जैसे ही सामने आईं, वैसे ही सोशल मीडिया पर #googledown ट्रेंड करने लगा. यूजर्स ने बेहद मनोरंजक मीम और ट्वीट के जरिये अपनी बात रखी.

ट्विटर पर #Googledown, #Gmaildown, #Youtubedown जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. इन पर हजारों यूजर्स ट्वीट, कमेंट या लाइक कर चुके हैं.  यूजर्स के मीम भी खूब मनोरंजन कर रहे हैं. इनमें बॉलीवुड और हॉलीवुड के फिल्मी सितारों से जुड़े वीडियो और तस्वीर बी शेयर किए गए हैं.

गौरतलब है कि गूगल का सर्च इंजन क्रोम दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. यूट्यूब भी सबसे ज्यादा लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग साइट या एप है. गूगल की तकनीकी सेवाएं पहले भी तमाम कारणों से बाधित रही हैं,लेकिन यह संभवत ः पहली बार है कि बड़े पैमाने पर उसकी सेवाओं पर असर पड़ा हो. गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट है. कंपनी के सीईओ भारतीय मूल के सुंदर पिचाई हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com