
बॉलीवुड की मशहूर निर्देशक, निर्माता और कोरियोग्राफर फराह खान ने रविवार(3 अगस्त) सुबह एक सोशल मीडिया फ्रॉड का खुलासा कर सभी को चौंका दिया. फराह ने ऑफीशियल सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए बताया कि उनके पर्सनल कुक दिलीप के नाम पर एक फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया गया, जिसे 'ब्लॉगर' के तौर पर प्रमोट किया जा रहा था. इस अकाउंट ने न सिर्फ फराह का नाम अपने बायो में इस्तेमाल किया, बल्कि 50,000 से ज्यादा फॉलोअर्स भी जुटा लिए हैं.
फराह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया. इस स्क्रीनशॉट में उनके कुक दिलीप का नाम और फोटो लिखा हुआ है और बायो में ब्लॉगर लिखा हुआ है. साथ ही फराह खान का नाम भी शामिल किया. इस प्रोफाइल को 50,000 से ज्यादा लोग फॉलो भी कर रहे हैं.
इस स्क्रीनशॉट को साझा करते हुए फराह ने लिखा, "यह फर्जी अकाउंट है और हम इसकी शिकायत कर रहे हैं." उन्होंने उस शख्स को टैग करते हुए चेतावनी दी कि बेहतर होगा वह इसे तुरंत हटा दे. फराह की स्टोरी वायरल होते ही अकाउंट बनाने वाले ने तुरंत रिएक्शन दिया और नाम और प्रोफाइल फोटो दोनों बदल दिए, साथ ही सारी पुरानी पोस्ट भी हटा दीं. अब यह अकाउंट 'ए1 ब्लॉगर' के नाम से है, जिसमें कोई भी कंटेंट नहीं है.

फराह खान ने शेयर किया स्क्रीन शॉट
बता दें कि हाल ही में फराह खान ने इंस्टाग्राम पर एक नया ट्रैवल शो शुरू करने की अनाउंसमेंट की, जिसमें वह अपने कुक दिलीप के साथ दुनियाभर के अलग-अलग शहरों और देशों की सैर करती नजर आएंगी और वहां की संस्कृति, खाने-पीने और अनोखी जगहों से दर्शकों को रूबरू कराएंगी. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आज से हम अपने यूट्यूब चैनल पर एक नया शो शुरू कर रहे हैं. यह ट्रैवल शो मेरे कुकिंग शो की तरह ही है और इसमें बाकी सभी मसाले भी होंगे. उम्मीद है आपको पसंद आएगा."
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं