
केरल में पॉजिटिविटी रेट (positivity rate in Kerala) 17 फीसदी के पार हो गया है. (प्रतीकात्मक)
Kerala Covid Casesकेरल में कोरोनावायरस के मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों के बाद केरल में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता दिख रहा है. शनिवार 17 अप्रैल को पिछले 24 घंटे में करीब 14 हजार कोरोना के केस राज्य में सामने आए हैं. यह केरल में एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के करीब 81,211 सैंपल टेस्ट किए गए हैं. शुक्रवार को व्यापक अभियान के तहत 1 लाख 35 हजार 159 सैंपल इकट्ठा किए गए थे. केरल के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, शनिवार को पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 13 हजार 835 कोरोना के केस मिले हैं. सैंपलिंग और टेस्टिंग के व्यापक अभियान के बाद ये मामले और तेजी से बढ़ने की आशंका है. बाकी के सैंपल के नतीजे भी जल्द ही आने का अनुमान है. केरल में पॉजिटिविटी रेट positivity rate in Kerala 17 फीसदी के भी पार हो गया है.