अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के वाइस चांसलर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल जमीरुद्दीन शाह ने यूनिवर्सिटी के अंदर बीजेपी के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है।
मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी को लिखे अपने खत में उन्होंने कार्यक्रम की वजह से सांप्रदायिक तनाव फैलने की आशंका जताई है।
दरअसल बीजेपी, एएमयू को जमीन दान करने वाले इलाके के जाट राजा महेंद्र प्रताप सिंह की 1 दिसंबर को होने वाली जयंती मनाना चाह रही है, लेकिन यूनिवर्सिटी का मानना है कि इस कार्यक्रम की वजह से सांप्रदायिक माहौल बिगड़ सकता है, लिहाजा इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती।
इस बारे में गुरुवार को कुछ हिन्दू संगठनों के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन ने एक बैठक भी की, जिसके बाद तय हुआ कि एएमयू इस कार्यक्रम के लिए अनुमति नहीं दे सकता है।
इस मामले पर अब राजनीति भी तेज हो गई है। बीजेपी ने एएमयू के इस फैसले का विरोध किया है, वहीं समाजवादी पार्टी समेत कई दूसरे संगठन कार्यक्रम के विरोध में उतर आए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं