विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2014

असम में दाखिल होने की कोशिश कर रहा है अल-कायदा : तरुण गोगोई

असम में दाखिल होने की कोशिश कर रहा है अल-कायदा : तरुण गोगोई
गुवाहाटी:

अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अल-कायदा की ओर से भारत में अभियान चलाने की धमकी भरा वीडियो जारी करने के कुछ दिनों बाद असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने आज कहा कि अल-कायदा राज्य में अपना आधार बनाने की कोशिश कर रहा है और इसके लिए उल्फा के साथ उसकी 'अंदरूनी समझ' है।

गोगोई ने कहा, 'हमें सूचना मिली है कि अल-कायदा असम में दाखिल होने की कोशिश कर रहा है। हमने ऐसा कुछ भी होने से रोकने के लिए कदम उठाए हैं..और सभी संबंधित पक्षों से चौकस रहने को कहा है।'

मुख्यमंत्री ने कहा कि अल-कायदा ने पहले भी उग्रवादी संगठनों के साथ मिलकर पूर्वोत्तर और असम में अपनी मौजूदगी कायम करने की कोशिश की थी पर ऐसा करने में वह नाकाम रहा था।

यह पूछे जाने पर कि क्या अल-कायदा का प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा से कोई रिश्ता है, इस पर गोगोई ने कहा, 'मेरा मानना है कि उनके तार आपस में जुड़े हैं। अगर अभी सीधे तौर पर तार न भी जुड़े हों, फिर भी उनके बीच अंदरूनी समझ है..वे एक-दूसरे की आलोचना कभी नहीं करते।'

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों को खुफिया रिपोर्ट मिली है कि आगामी दुर्गा पूजा के दौरान कुछ वारदात होने की आशंकाएं हैं।

यह पूछे जाने पर कि बोडोलैंड टेरीटोरियल एरिया के जिलों एवं राज्य के अन्य हिस्सों में बार-बार हो रही हिंसा, जिसमें हालिया सालों में मुख्य रूप से एक समुदाय को निशाना बनाया गया, के लिए क्या अल-कायदा जैसे कट्टरपंथी संगठन जिम्मेदार हैं, इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, 'कुछ भी हो, ये परेशान करने वाली बातें हैं। इन घटनाओं से उन्हें मदद मिलती है।'

गौरतलब है कि अल-कायदा की ओर से जारी किया गया वीडियो सामने आने के बाद बीते चार सितंबर को केंद्र ने देश भर में अलर्ट जारी किया था। वीडियो के जरिए अल-कायदा ने भारत में अपना अभियान चलाने की धमकी दी थी। खुफिया ब्यूरो ने अपने शुरुआती आकलन में इस वीडियो को सही पाया था।

अमेरिकी मीडिया और खुफिया एजेंसियों ने दावा किया था कि अल-कायदा ने भारत में जिहाद छोड़ने, इस्लामी शासन फिर से कायम करने और भारतीय उप-महाद्वीप में शरिया थोपने के लिए एक नई शाखा बनाई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अल कायदा, असम, तरुण गोगोई, असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई, आतंकवाद, उल्फा, Al-Qaeda, Assam, Tarun Gogoi, Assam Chief Minister Tarun Gogoi, ULFA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com