विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2020

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाए जाने की योजना पर अखिलेश यादव ने कही ये बात...

देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच सबसे अधिक दिक्कत अपने घरों से दूर रहने वाले लोगों के सामने आ गयी है. मजदूरों के साथ-साथ छात्रों की हालत भी खराब होती जा रही है.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाए जाने की योजना पर अखिलेश यादव ने कही ये बात...
अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
  • अखिलेश यादव ने उठाए सवाल
  • कोटा में फंसे हैं उत्तर प्रदेश के कई छात्र
  • देश भर में कोरोना का कहर जारी
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

देश भर में जारी लॉकडाउन के बीच सबसे अधिक दिक्कत अपने घरों से दूर रहने वाले लोगों के सामने आ गयी है. मजदूरों के साथ-साथ छात्रों की हालत भी खराब होती जा रही है. उत्तर प्रदेश और बिहार के हजारों छात्र कोटा में फंसे हुए हैं. मीडिया में खबर आने के बाद छात्रों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार हरकत में आयी है. सरकार ने  छात्रों को वापस अपने राज्य लाने की योजना बनाई है. सरकार के इस फैसले का समाजवादी पार्टी के नेता और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने स्वागत किया है. लेकिन साथ ही उन्होंने सरकार की तरफ से मजदूरों को लेकर किसी भी तरह के कदम नहीं उठाए जाने पर सवाल भी खड़ा किया है.

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है," राजस्थान के कोटा में फंसे उप्र के विद्यार्थियों को वापस लाने की योजना का स्वागत है लेकिन ये सवाल भी है कि अन्य राज्यों में भुखमरी के शिकार हो रहे अति निम्न आय वर्ग के गरीबों को वापस लाने की क्या योजना है और ये भी कि प्रदेश के तथाकथित नोडल अधिकारियों के मोबाइल मूक-मौन क्यों हैं ?"

गौैरतलब है कि कोरोनावायरस (Covid-19) का संक्रमण भारत में लगातार पांव पसारता ही जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 13387 हो गई है.  पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1007 नए मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना से अब तक 437 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1749 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. कोरोना से रिकवरी रेट की बात की जाए तो पिछले तीन दिनों के भीतर यह बढ़ा है. बुधवार को 11.41 प्रतिशत, गुरुवार को 12.02 प्रतिशत और शुक्रवार को यह रिकवरी रेट बढ़कर 13.06 प्रतिशत हो गया.

VIDEO:लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे IIT-JEE की तैयारी करने वाले छात्र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com