विज्ञापन
This Article is From Nov 11, 2020

सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव का आरोप, 'लोकतंत्र को ‘रौंदने’ में लगी है डबल इंजन की बीजेपी सरकार'

अखिलेशने कहा, ‘‘BJP की डबल इंजन सरकार लोकतंत्र को रौंदने में लगी है. मतदान में धांधली से मतदाता के अधिकार पर चोट पहुंचती है और इससे लोकतंत्र की पवित्रता नष्ट होती है.'''

सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव का आरोप, 'लोकतंत्र को ‘रौंदने’ में लगी है डबल इंजन की बीजेपी सरकार'
अखिलेश ने यूपी के उपचुनावों में समर्थन देने वाले वोटरों के प्रति आभार जताया है
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बुधवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगाह करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा की डबल इंजन सरकार लोकतंत्र को ‘रौंदने' में लगी है.
 उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय जनता पार्टी (BJP) की डबल इंजन सरकार लोकतंत्र को रौंदने में लगी है. मतदान में धांधली से मतदाता के अधिकार पर चोट पहुंचती है और इससे लोकतंत्र की पवित्रता नष्ट होती है. हमें इन स्थितियों के प्रति सावधान रहना है.''''वह यहां सपा मुख्‍यालय में विभिन्‍न जिलों से आये कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.

उत्तर प्रदेश : अखिलेश यादव ने ‘खजांची' को दिया साइकिल का उपहार

यादव ने उत्तर प्रदेश के उपचुनावों में समर्थन देने वाले मतदाताओं के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संयम और निष्ठा से काम करने, समाजवादी सरकार के कामों एवं समाजवादी पार्टी की नीतियों को घर-घर पहुंचाने के लिए सक्रिय होने का आहवान किया.यादव ने कहा, ''''पार्टी को बूथस्तर तक मजबूती देकर ही हम झूठ, फरेब और धांधली की राजनीति का मुकाबला कर सकेंगे. हमारा एजेंडा प्रदेश के सर्वोन्‍मुखी विकास का है और इसके लिए सन् 2022 में समाजवादी सरकार बनाना आवश्यक है.''''

बिहार चुनाव पर बोले चिराग पासवान- मेरा लक्ष्य पूरा हुआ

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com