यह ख़बर 01 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

अखिलेश ने पेश किया बजट, किसी नए कर का प्रस्ताव नहीं

खास बातें

  • इसमें स्कूली बच्चों को टैबलेट देने के लिए 302 करोड़ रुपये और लैपटॉप के लिए 418 करोड़ 85 लाख का बजट रखा गया है।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज बसपा के हंगामे और बहिर्गमन के बीच 16वीं विधानसभा में वर्ष 2012-13 के लिये 200110. 61 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसमें किसी नये कर का प्रावधान नहीं किया गया है।

अखिलेश ने मौजूदा वित्त वर्ष में एक लाख 94 हजार 847.28 करोड़ रुपये की राजस्व प्राप्तियां तथा 21 हजार 570 . 26 करोड़ रुपये के अनुमानित घाटे का बजट पेश किया।

बजट में राजस्व समेत कुल एक लाख 58 हजार 847.86 करोड़ रुपये की प्राप्तियां तथा 35 हजार 479.32 करोड़ रुपये की पूंजीगत प्राप्तियों का अनुमान है।

सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने बजट में अपने विभिन्न चुनावी वादों को पूरा करने के लिये बेरोजगारी भत्ते के वास्ते 1100 करोड़ रुपए तथा हाईस्कूल एवं इंटरमीडियट पास करने वाले वाले विद्यार्थियों को लैपटाप एवं टैबलेट कम्प्यूटर देने के लिए 2721.24 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। राज्य के इतिहास में पहली बार दो लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट पेश किया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रदेश की पूर्ववर्ती मायावती सरकार के कार्यकाल में बंद की गई कन्या विद्याधन योजना को दोबारा शुरू करने का ऐलान करते हुए इसके लिए 446 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है जबकि किसानों की कर्ज माफी के लिए 500 करोड़ रुपये का अलग प्रावधान भी किया गया है।