यह ख़बर 30 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

अखिलेश ने कांग्रेस पर बोला हमला, सीबीआई को बताया ‘उत्पीड़न’ औजार

खास बातें

  • समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बाद उनके पुत्र एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि जो भी उसके अनुरूप कार्य नहीं करता है सीबीआई के जरिए उसका ‘उत्पीड़न’ किया जाता है।
इलाहाबाद:

समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बाद उनके पुत्र एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि जो भी उसके अनुरूप कार्य नहीं करता है सीबीआई के जरिए उसका ‘उत्पीड़न’ किया जाता है।

अखिलेश ने दावा किया कि देश के लोगों में ‘व्यापक असंतोष’ के चलते आगामी लोकसभा चुनाव में संप्रग को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से हालांकि स्पष्ट किया कि सपा ‘साम्प्रदायिक शक्तियों को दूर रखने के लिए संप्रग को समर्थन जारी रखेगी।’ उन्होंने यद्यपि यह भी कहा ‘चुनाव जब भी हो हम उसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

मुलायम सिंह यादव के उस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि चुनाव इस वर्ष नवम्बर तक हो सकता है, अखिलेश ने कहा कि ‘राजनीतिक घटनाक्रम और मीडिया में आने वाली खबरों से ऐसी संभावना का संकेत मिलता है।’