विज्ञापन
This Article is From Mar 30, 2013

अखिलेश ने कांग्रेस पर बोला हमला, सीबीआई को बताया ‘उत्पीड़न’ औजार

अखिलेश ने कांग्रेस पर बोला हमला, सीबीआई को बताया ‘उत्पीड़न’ औजार
इलाहाबाद: समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव के बाद उनके पुत्र एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि जो भी उसके अनुरूप कार्य नहीं करता है सीबीआई के जरिए उसका ‘उत्पीड़न’ किया जाता है।

अखिलेश ने दावा किया कि देश के लोगों में ‘व्यापक असंतोष’ के चलते आगामी लोकसभा चुनाव में संप्रग को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने एक कार्यक्रम के इतर संवाददाताओं से हालांकि स्पष्ट किया कि सपा ‘साम्प्रदायिक शक्तियों को दूर रखने के लिए संप्रग को समर्थन जारी रखेगी।’ उन्होंने यद्यपि यह भी कहा ‘चुनाव जब भी हो हम उसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’

मुलायम सिंह यादव के उस बयान के बारे में पूछे जाने पर कि चुनाव इस वर्ष नवम्बर तक हो सकता है, अखिलेश ने कहा कि ‘राजनीतिक घटनाक्रम और मीडिया में आने वाली खबरों से ऐसी संभावना का संकेत मिलता है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Akhilesh Yadav, अखिलेश यादव, कांग्रेस पर हमला, Congress, CBI, सीबीआई, उत्पीड़न, औजार