विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2013

महिलाओं के खिलाफ अपराध के दोषी जवानों पर कठोर कार्रवाई : एंटनी

महिलाओं के खिलाफ अपराध के दोषी जवानों पर कठोर कार्रवाई : एंटनी
बेंगलुरू: सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (अफस्पा) के तहत आने वाले सुरक्षाबलों के कर्मियों को महिलाओं की सुरक्षा संबंधी अध्यादेश के दायरे से बाहर रखे जाने पर हो रहे विरोध के बीच रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कहा कि ऐसे मामले में सशस्त्र बलों के कर्मियों सहित विभिन्न लोगों के खिलाफ सरकार ‘कठोर’ कार्रवाई करेगी।

एंटनी ने कहा, ‘हमारी सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंतित और गंभीर है। हम ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे जो महिलाओं के लिए समस्याएं पैदा करते हैं। अध्यादेश संसद में लाया जा रहा है। इसके बाद हम ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकेंगे। यह सशस्त्र बलों पर भी लागू होता है।’

एंटनी से अफस्पा के तहत आने वाले सशस्त्र बलों के कर्मियों को अध्यादेश के दायरे से बाहर रखे जाने पर महिला कार्यकर्ताओं के विरोध पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बलों को दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रक्षा मंत्रालय कतई नहीं बर्दाश्त करेगा।

एंटनी ने कहा, ‘मैं आश्वस्त करता हूं कि हमने सशस्त्र बलों को निर्देश दिए हैं कि महिलाओं के खिलाफ अपराधों के संबंध में, हमारी नीति कतई बर्दाश्त नहीं करने की होगी। हम सख्त और जल्द कार्रवाई करेंगे।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिलाओं के खिलाफ अपराध, दोषी जवान, कठोर कार्रवाई, Ak Antony, एके एंटनी