एयर इंडिया के नए चेयरमैन व प्रबंध निदेशक बने अश्विनी लोहानी

एयर इंडिया के नए चेयरमैन व प्रबंध निदेशक बने अश्विनी लोहानी

नई दिल्ली:

इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मेकेनिकल इंजीनियर्स (आईआरएसएमई) के अधिकारी अश्विनी लोहानी को राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया का नया चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। वह रोहित नंदन का स्थान लेंगे। नंदन का विस्तारित कार्यकाल शुक्रवार को पूरा हो रहा है।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने आईआरएसएमई के 1980 बैच के अधिकारी लोहानी के एयर इंडिया के सीएमडी के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लोहानी का कार्यकाल तीन साल के लिए होगा। फिलहाल वह भोपाल में मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उत्तर प्रदेश कैडर के 1982 बैच के आईएएस अधिकारी नंदन को पिछले साल अक्तूबर में 21 अगस्त तक दूसरी बारे सेवा विस्तार दिया गया था। उन्हें पहली बार पिछले साल 11 अगस्त को विस्तार दिया गया था। उस समय उनका एयर इंडिया में तीन साल का कार्यकाल पूरा हुआ था।