
प्रतीकात्मक तस्वीर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फ्रिक्वेंसी में उतार-चढ़ाव की वजह से विमान का एटीसी से संपर्क टूट गया
विमान लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर 11 बजे सुरक्षित उतर गया
फरवरी में जेट एयरवेज के विमान को जर्मनी की वायुसेना ने एस्कॉर्ट किया था
प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सुबह 7 बजे उड़ान भरने वाला विमान लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर 11 बजे सुरक्षित उतर गया.
गौरतलब है कि एक महीने से भी कम वक्त में यह ऐसा दूसरा हादसा है. इसके पहले मुंबई से लंदन जा रहे जेट एयरवेज के विमान को जर्मनी की वायुसेना ने एटीसी से संपर्क टूट जाने के बाद एस्कॉर्ट किया था. इस विमान में 300 लोग सवार थे. यह घटना जर्मनी के वायुक्षेत्र में 16 फरवरी को हुई थी जब लड़ाकू विमानों ने बोइंग 777 विमान को एस्कॉर्ट किया था. बाद में संपर्क स्थापित हो गया था और विमान लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया था. वेबसाइट एविएशन हेराल्ड ने उस घटना की फुटेज पोस्ट की थी जिसमें दिख रहा था कि कैसे दो लड़ाकू विमान जेट एयरवेज के विमान को एस्कॉर्ट कर रहे हैं.
(इनपुट एजेंसी से...)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एयर इंडिया, Air India Plane, लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट, London-bound Air India Flight, हंगरी, Hungary