Coronavirus: एयर इंडिया ने शुरू की बुकिंग, तो केंद्र सरकार ने कहा- उड़ानों पर अभी कोई फैसला नहीं

केंद्र सरकार ने शनिवार को साफ किया है कि घरेलू व अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों को शुरू करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है.

Coronavirus: एयर इंडिया ने शुरू की बुकिंग, तो केंद्र सरकार ने कहा- उड़ानों पर अभी कोई फैसला नहीं

देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू रहेगा. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • एयर इंडिया ने शुरू की फ्लाइट की बुकिंग
  • उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया ट्वीट
  • केंद्र सरकार ने उड़ानों पर नहीं लिया फैसला
नई दिल्ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश में 3 मई तक लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) की घोषणा की है. इस ऐलान के बाद एयर इंडिया (Air India) ने 4 मई से हवाई सेवाएं शुरू करने का फैसला किया और फ्लाइट की बुकिंग लेनी शुरू कर दी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने शनिवार को साफ किया है कि घरेलू व अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों को शुरू करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से इस बारे में स्पष्टीकरण दिया है.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने ट्वीट किया, 'नागरिक उड्डयन मंत्रालय स्पष्ट करता है कि घरेलू व अंतरराष्ट्रीय हवाई उड़ानों को शुरू करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. सभी एयरलाइन्स को सलाह दी जाती है कि सरकार के फैसले के बाद ही बुकिंग शुरू करें.' 3 मई तक लॉकडाउन के ऐलान के बाद एयर इंडिया ने 4 मई से घरेलू सेवाओं के लिए और 1 जून से अंतरराष्ट्रीय सेवाओं के लिए बुकिंग शुरू कर दी थी. फिलहाल सरकार के इस स्पष्टीकरण के बाद भी एयर इंडिया की वेबसाइट पर बुकिंग जारी है और एयरलाइन इसको लेकर समीक्षा की बात कह रही है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

बता दें कि एयर इंडिया लगातार देश व विदेशों में अपने कार्गो प्लेन से राहत सामग्री भेज रही है. इतना ही नहीं, एयर इंडिया के विशेष विमान चीन के वुहान से भी भारतीयों छात्रों को देश ला चुके हैं. वुहान में ही कोरोनावायरस (COVID-19) का सबसे पहला मामला सामने आया था. एयर इंडिया का विमान बी-787 शुक्रवार सुबह मेडिकल सप्लाई लेकर दिल्ली से चीन के लिए रवाना हुआ. विमान में 170 टन राहत सामग्री थी.

दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 15712 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1334 नए मामले सामने आए हैं और 27 लोगों की मौत हुई है. देश में अभी तक 507 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 2231 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. वहां संक्रमितों की संख्या 3000 पार कर चुकी है.

VIDEO: लॉकडाउन बढ़ने से बढ़ी प्रवासी मजदूरों की समस्या

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com