एयर इंडिया ( Air India) 69 वर्ष बाद एक बार फिर से अपने संस्थापक टाटा समूह की हो गई है. इस बीच शुक्रवार को जो भी लोग एयर इंडिया की उड़ानों में यात्रा करेंगे, उन्हें आज टाटा ग्रुप के अधिग्रहण के बारे में अनाउंसमेंट सुनने को मिलेगी. एक आधिकारिक आदेश में एयरलाइन के पायलटों को शुक्रवार को हर उड़ान पर यह घोषणा करने के लिए बोला गया है.
आदेश के अनुसार, अनाउंसमेंट इस प्रकार होगी. "डियर गेस्ट, मैं आपका कैप्टन (नाम) बोल रहा हूं . इस ऐतिहासिक उड़ान में आपका स्वागत है. आज एयर इंडिया आधिकारिक तौर पर सात दशकों के बाद फिर से टाटा समूह का हिस्सा बन गई है. हम इस विमान पर व एयर इंडिया की हर उड़ान में नई प्रतिबद्धता और जुनून के साथ आपकी सेवा करने के लिए तत्पर हैं. एयर इंडिया के भविष्य में आपका स्वागत है! हमें उम्मीद है कि आप यात्रा का आनंद लेंगे. धन्यवाद. "
बता दें कि टाटा समूह ने बृहस्पतिवार को सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया का स्वामित्व हासिल कर लिया. गौरतलब है कि इस विमानन कंपनी को करीब 69 साल पहले मुंबई स्थित समूह के लेकर उसका राष्ट्रीयकरण किया गया था. हस्तांतरण की प्रक्रिया यहां बृहस्पतिवार दोपहर में विमानन कंपनी के मुख्यालय में पूरी हुई. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया को वापस पाकर समूह उत्साहित हैं और इसे विश्वस्तर की विमानन कंपनी बनाने को पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं