विज्ञापन
This Article is From Jan 28, 2022

"डियर गेस्ट, मैं कैप्टन बोल रहा हूं...." : Air India की फ्लाइट में आज सुनाई देगी ये खास घोषणा

टाटा समूह ने बृहस्पतिवार को सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया का स्वामित्व हासिल कर लिया है

"डियर गेस्ट, मैं कैप्टन बोल रहा हूं...." : Air India की फ्लाइट में आज सुनाई देगी ये खास घोषणा
एयर इंडिया 69 वर्ष बाद एक बार फिर से अपने संस्थापक टाटा समूह की हो गई है
नई दिल्ली:

एयर इंडिया ( Air India) 69 वर्ष बाद एक बार फिर से अपने संस्थापक टाटा समूह की हो गई है. इस बीच शुक्रवार को जो भी लोग एयर इंडिया की उड़ानों में यात्रा करेंगे, उन्हें आज टाटा ग्रुप के अधिग्रहण के बारे में अनाउंसमेंट सुनने को मिलेगी.  एक आधिकारिक आदेश में एयरलाइन के पायलटों को शुक्रवार को हर उड़ान पर यह घोषणा करने के लिए बोला गया है. 

आदेश के अनुसार, अनाउंसमेंट इस प्रकार होगी.  "डियर गेस्ट, मैं आपका कैप्टन (नाम) बोल रहा हूं . इस ऐतिहासिक उड़ान में आपका स्वागत है. आज एयर इंडिया आधिकारिक तौर पर सात दशकों के बाद फिर से टाटा समूह का हिस्सा बन गई है. हम इस विमान पर व एयर इंडिया की हर उड़ान में नई प्रतिबद्धता और जुनून के साथ आपकी सेवा करने के लिए तत्पर हैं. एयर इंडिया के भविष्य में आपका स्वागत है! हमें उम्मीद है कि आप यात्रा का आनंद लेंगे. धन्यवाद. "

'डियर एयर इंडिया फैमिली, वापसी का स्वागत...' : टाटा संस चेयरमैन ने एयरलाइन के कर्मचारियों को लिखी 'भावुक' चिट्ठी

बता दें कि टाटा समूह ने बृहस्पतिवार को सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया का स्वामित्व हासिल कर लिया. गौरतलब है कि इस विमानन कंपनी को करीब 69 साल पहले मुंबई स्थित समूह के लेकर उसका राष्ट्रीयकरण किया गया था. हस्तांतरण की प्रक्रिया यहां बृहस्पतिवार दोपहर में विमानन कंपनी के मुख्यालय में पूरी हुई. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि एयर इंडिया को वापस पाकर समूह उत्साहित हैं और इसे विश्वस्तर की विमानन कंपनी बनाने को पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com