विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2015

एयर इंडिया की फ्लाइट धुआं उठने की शिकायत के बाद उतारी गई

एयर इंडिया की फ्लाइट धुआं उठने की शिकायत के बाद उतारी गई
कोलकाता: हांगकांग जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट को कल देर रात ऐहतियातन कोलकाता में उतारना पड़ गया। कुछ यात्रियों ने केबिन से धुआं उठता देखे जाने की शिकायत की थी।

इस फ्लाइट में 216 पैसेंजर्स सवार थे। इसे कोलकाता एयरपोर्ट पर 2 बजे सुबह उतारा गया। सूत्रों का कहना है कि पायलट ने तकनीकी गड़बड़ी की आशंका के बाद प्लेन को उतारने का फैसला लिया।

एयर इंडिया के अधिकारियों के मुताबिक, कुछ यात्रियों को होटल में ठहराया गया और कुछ यात्रियों को कनेक्टिंग फ्लाइट में अजस्ट कर दिया गया। अब यह फ्लाइट शाम 7.30 बजे रवाना होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Air India, एयर इंडिया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com