विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2015

एयर इंडिया विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, बाहर निकलते वक्त पांच यात्री घायल

एयर इंडिया विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, बाहर निकलते वक्त पांच यात्री घायल
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्ली: इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एयर इंडिया का एक विमान तकनीकी खराबी की वजह से आपात स्थिति में उतरा और फिर उसके एक पहिये में आग लग गई जिसकी वजह से बाहर निकलते समय पांच यात्री मामूली तौर पर घायल हो गए।

हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि विमान में 159 यात्री थे और सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया 'एयर इंडिया की वाराणसी से दिल्ली आ रही उड़ान एआई 405 को सात बज कर करीब 16 मिनट पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा, क्योंकि इसके पायलट ने हाइड्रोलिक प्रणाली के काम न करने की सूचना दी थी। विमान के उतरने के बाद इसके एक पहिये में आग देखी गई जिसे तत्काल बुझा लिया गया।'

सूत्रों ने बताया 'सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए। हालांकि उनमें से चार या पांच मामूली रूप से घायल हो गए।'

वहीं एयर इंडिया ने एक बयान में बताया कि सात बज कर करीब 58 मिनट पर हुई इस घटना का कारण हाइड्रॉलिक लीक होना था। उसने दावा किया कि आग नहीं लगी थी और बाहर निकलते समय 153 यात्रियों तथा चालक दल के छह सदस्यों में से कोई घायल नहीं हुआ।

बयान के अनुसार, हाइड्रॉलिक लीक होने की वजह से विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा जिसकी वजह से विमान के अगले पहिये (नोजल व्हील) में कुछ स्पार्किंग हुई, आग नहीं लगी।

बयान के अनुसार, विमान रनवे 27 पर उतरा और उसे क्लियर कर दिया गया है। सभी यात्रियों को रात्रि का भोजन मुहैया कराया गया और उनका ध्यान रखा जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
एयर इंडिया विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, बाहर निकलते वक्त पांच यात्री घायल
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com