
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एयर इंडिया का एक विमान तकनीकी खराबी की वजह से आपात स्थिति में उतरा और फिर उसके एक पहिये में आग लग गई जिसकी वजह से बाहर निकलते समय पांच यात्री मामूली तौर पर घायल हो गए।
हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि विमान में 159 यात्री थे और सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया 'एयर इंडिया की वाराणसी से दिल्ली आ रही उड़ान एआई 405 को सात बज कर करीब 16 मिनट पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा, क्योंकि इसके पायलट ने हाइड्रोलिक प्रणाली के काम न करने की सूचना दी थी। विमान के उतरने के बाद इसके एक पहिये में आग देखी गई जिसे तत्काल बुझा लिया गया।'
सूत्रों ने बताया 'सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए। हालांकि उनमें से चार या पांच मामूली रूप से घायल हो गए।'
वहीं एयर इंडिया ने एक बयान में बताया कि सात बज कर करीब 58 मिनट पर हुई इस घटना का कारण हाइड्रॉलिक लीक होना था। उसने दावा किया कि आग नहीं लगी थी और बाहर निकलते समय 153 यात्रियों तथा चालक दल के छह सदस्यों में से कोई घायल नहीं हुआ।
बयान के अनुसार, हाइड्रॉलिक लीक होने की वजह से विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा जिसकी वजह से विमान के अगले पहिये (नोजल व्हील) में कुछ स्पार्किंग हुई, आग नहीं लगी।
बयान के अनुसार, विमान रनवे 27 पर उतरा और उसे क्लियर कर दिया गया है। सभी यात्रियों को रात्रि का भोजन मुहैया कराया गया और उनका ध्यान रखा जा रहा है।
हवाईअड्डा सूत्रों ने बताया कि विमान में 159 यात्री थे और सभी सुरक्षित हैं। उन्होंने बताया 'एयर इंडिया की वाराणसी से दिल्ली आ रही उड़ान एआई 405 को सात बज कर करीब 16 मिनट पर आपात स्थिति में उतारना पड़ा, क्योंकि इसके पायलट ने हाइड्रोलिक प्रणाली के काम न करने की सूचना दी थी। विमान के उतरने के बाद इसके एक पहिये में आग देखी गई जिसे तत्काल बुझा लिया गया।'
सूत्रों ने बताया 'सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए। हालांकि उनमें से चार या पांच मामूली रूप से घायल हो गए।'
वहीं एयर इंडिया ने एक बयान में बताया कि सात बज कर करीब 58 मिनट पर हुई इस घटना का कारण हाइड्रॉलिक लीक होना था। उसने दावा किया कि आग नहीं लगी थी और बाहर निकलते समय 153 यात्रियों तथा चालक दल के छह सदस्यों में से कोई घायल नहीं हुआ।
बयान के अनुसार, हाइड्रॉलिक लीक होने की वजह से विमान को आपात स्थिति में उतारना पड़ा जिसकी वजह से विमान के अगले पहिये (नोजल व्हील) में कुछ स्पार्किंग हुई, आग नहीं लगी।
बयान के अनुसार, विमान रनवे 27 पर उतरा और उसे क्लियर कर दिया गया है। सभी यात्रियों को रात्रि का भोजन मुहैया कराया गया और उनका ध्यान रखा जा रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
एयर इंडिया, एयर इंडिया विमान में आग, इमरजेंसी लैडिंग, दिल्ली एयरपोर्ट, Air India, Air India Flight, Air India Flight Accident, Air India Flight Emergency Landing