नई दिल्ली:
एयर इंडिया की एक उड़ान में एक यात्री की प्लेट में छिपकली मिलने की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी देखे जाने के बीच नागर विमानन मंत्री ने इस मुद्दे को जहां गंभीर बताया। वहीं विमानन कंपनी ने जोरदार शब्दों में ऐसी कोई घटना होने से इनकार किया और इसे 'निराधार' बताया। यह घटना कथित तौर पर पिछले गुरुवार को एयर इंडिया की दिल्ली से लंदन जाने वाली एक उड़ान में हुई।
विमानन कंपनी ने कहा कि यह मीडिया और सोशल मीडिया की एक रिपोर्ट के संदर्भ में है कि 11 जून को दिल्ली-लंदन उड़ान AI-111 में एक यात्री को खाने की प्लेट में छिपकली मिली।
विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि एयर इंडिया ने 'घटना' की जांच की है और इसे गलत तथा निराधार पाया है। इसमें कहा गया है कि किसी यात्री द्वारा उड़ान के दौरान या लंदन स्थित एयर इंडिया के दफ्तर में इस तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गई है।
हालांकि एयर इंडिया के बयान जारी करने के पहले नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि यह गंभीर 'मुद्दा' है और एयर इंडिया से यह उम्मीद नहीं है कि वह अपने यात्रियों को छिपकली परोसे।
राजू ने एक टीवी चैनल से कहा, 'यह भी एक गंभीर बात है। एयर इंडिया से यह उम्मीद नहीं है कि वह छिपकली परोसे और न ही रसोइयों से यह उम्मीद है कि वे छिपकली पकाएं।'
विमानन कंपनी ने कहा कि यह मीडिया और सोशल मीडिया की एक रिपोर्ट के संदर्भ में है कि 11 जून को दिल्ली-लंदन उड़ान AI-111 में एक यात्री को खाने की प्लेट में छिपकली मिली।
विमानन कंपनी ने एक बयान में कहा कि एयर इंडिया ने 'घटना' की जांच की है और इसे गलत तथा निराधार पाया है। इसमें कहा गया है कि किसी यात्री द्वारा उड़ान के दौरान या लंदन स्थित एयर इंडिया के दफ्तर में इस तरह की कोई शिकायत दर्ज नहीं करायी गई है।
हालांकि एयर इंडिया के बयान जारी करने के पहले नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा कि यह गंभीर 'मुद्दा' है और एयर इंडिया से यह उम्मीद नहीं है कि वह अपने यात्रियों को छिपकली परोसे।
राजू ने एक टीवी चैनल से कहा, 'यह भी एक गंभीर बात है। एयर इंडिया से यह उम्मीद नहीं है कि वह छिपकली परोसे और न ही रसोइयों से यह उम्मीद है कि वे छिपकली पकाएं।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं