
ड्यूटी के समय हाल में दूसरी बार नशा करते पकड़े गए थे कैप्टन.
मुंबई:
एयर इंडिया के पूर्व निदेशक (परिचालन) कैप्टन अरविंद कठपालिया की पदावनति कर उन्हें कार्यकारी निदेशक बना दिया गया है. एयरलाइन के एक सूत्र ने यह जानकारी दी. कठपालिया जांच में ड्यूटी के समय हाल में दूसरी बार मद्यपान किए हुए पकड़े गए थे और उनका उड़ान लाइसेंस तीन साल के लिए निलंबित कर दिया गया. इससे पहले भी वह मद्यपान जांच से कन्नी काट कर निकल गए थे और उस समय उनका लाइसेंस तीन महीने के लिए निलंबित किया गया था.
VIDEO: फ्लाइट में शराब नहीं दी तो महिला यात्री ने क्रू मेंबर्स के साथ की गाली गलौच, मुंह पर थूका भी
मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति के अनुमोदन के बाद उन्हें मार्च 2017 में कार्यकारी निदेशक से प्रोन्नत कर निदेशक बनाया गया था. उससे करीब दो माह पहले ही उनका लाइसेंस पहली बार तीन महीने के लिए निलंबित किया गया था. सूत्र ने कहा, ‘कठपालिया की पदावनति कर उन्हें फिर से कार्यकारी निदेशक बना दिया गया है. पर उन्हें किसी विभाग की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गयी है.
कैप्टन अरविंद कठपालिया को एयर इंडिया ने परिचालन निदेशक पद से हटाया, एल्कोहल टेस्ट में हुए थे फेल
इस बारे में टिप्पणी के लिये एयर इंडिया के प्रवक्ता से बात नहीं हो पाई.
VIDEO: फ्लाइट में शराब नहीं दी तो महिला यात्री ने क्रू मेंबर्स के साथ की गाली गलौच, मुंह पर थूका भी
मंत्रिमंडल की नियुक्ति संबंधी समिति के अनुमोदन के बाद उन्हें मार्च 2017 में कार्यकारी निदेशक से प्रोन्नत कर निदेशक बनाया गया था. उससे करीब दो माह पहले ही उनका लाइसेंस पहली बार तीन महीने के लिए निलंबित किया गया था. सूत्र ने कहा, ‘कठपालिया की पदावनति कर उन्हें फिर से कार्यकारी निदेशक बना दिया गया है. पर उन्हें किसी विभाग की जिम्मेदारी नहीं सौंपी गयी है.
कैप्टन अरविंद कठपालिया को एयर इंडिया ने परिचालन निदेशक पद से हटाया, एल्कोहल टेस्ट में हुए थे फेल
इस बारे में टिप्पणी के लिये एयर इंडिया के प्रवक्ता से बात नहीं हो पाई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं