
नई दिल्ली:
भारतीय वायुसेना 160 टन से अधिक नए करेंसी नोट चार प्रिंटिंग प्रेसों से उठाकर देश के विभिन्न हिस्सों में पहुंचा चुकी है. नोटबंदी के फैसले के बाद मांग में वृद्धि को पूरा करने के लिए यह कदम उठाया गया है ताकि स्रोत से मुख्य वितरण केंद्रों तक नोटों को पहुंचाने में लगने वाले समय में कमी लाई जा सके.
सूत्रों ने कहा कि 19 नवंबर से वायुसेना की सेवाएं ली जा रही हैं और उसने अपने एएन-32, सी-130 जे और सी-17 परिवहन विमानों तथा हेलीकाप्टरों को इस काम में लगाया है.
एक सूत्र ने कहा, ''पूर्वोत्तर के कुछ दूरदराज इलाकों में नकदी पहुंचाने के लिए पहले ही हेलीकाप्टरों का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन परिवहन विमान का उपयोग नई बात है.'' नोटबंदी के बाद बाजार में नकदी की कमी महसूस होने पर सरकार ने आपूर्ति में लगने वाले समय में कमी लाने के लिए वायुसेना की मदद ली है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सूत्रों ने कहा कि 19 नवंबर से वायुसेना की सेवाएं ली जा रही हैं और उसने अपने एएन-32, सी-130 जे और सी-17 परिवहन विमानों तथा हेलीकाप्टरों को इस काम में लगाया है.
एक सूत्र ने कहा, ''पूर्वोत्तर के कुछ दूरदराज इलाकों में नकदी पहुंचाने के लिए पहले ही हेलीकाप्टरों का उपयोग किया जा रहा है, लेकिन परिवहन विमान का उपयोग नई बात है.'' नोटबंदी के बाद बाजार में नकदी की कमी महसूस होने पर सरकार ने आपूर्ति में लगने वाले समय में कमी लाने के लिए वायुसेना की मदद ली है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नोटबंदी, वायुसेना, करेंसी बैन, 500-1000 के नोट, Demonetisation, Indian Airforce, Currency Ban, 500-1000 Notes