विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2020

Netflix पर ट्रेलर को लेकर एयरफोर्स के ऐतराज के बाद अनिल कपूर ने मांगी माफी

पिछले माह सरकार ने आदेश जारी करके ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल्‍स और Netflix, Amazon Prime Video और Hotstar जैसे कंटेंट प्रोवाइडर्स को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन लाने का आदेश जारी किया था.

Netflix पर ट्रेलर को लेकर एयरफोर्स के ऐतराज के बाद अनिल कपूर ने मांगी माफी
Netflix के अनुसार, फिल्‍म AK vs AK आगामी 24 दिसंबर को रिलीज होगी
नई दिल्ली:

इंडियन एयरफोर्स ने Netflix पर जल्‍द ही रिलीज होने वाली फिल्‍म "AK vs AK" के कुछ सीन्‍स पर ऐतराज जताते हुए इन्‍हें वापस लेने की मांग की है. बॉलीवुड एक्‍टर अनिल कपूर (Bollywood actor Anil Kapoor) की ओर से इस फिल्‍म का टीजर ट्विटर पर शेयर किए जाने के बाद वायुसेना (एयरफोर्स) की ओर से बुधवार को यह प्रतिक्रिया आई है. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्‍ट में कहा गया है , 'इस वीडियो में IAF की यूनिफॉर्म गलत तरीके से पहनी गइ है और जो भाषा इस्‍तेमाल की गई है वह अनुचित है.'

'तुम्बाड़' के एक्टर सोहम शाह बनेंगे लालू प्रसाद यादव, 2021 में रिलीज होगी वेब सीरीज

इसमें आगे कहा गया है, 'यह भारत के सशस्‍त्र बलों में व्‍यवहार के मानदंडों के अनुरूप नहीं है. संबंधित सीन को वापस लिए जाने की जरूरत है.' ट्वीट में डायरेक्‍टर और प्रोड्यूसर अनुराग कश्‍यप और Netflix India को टैग किया गया है. AK vs AK विक्रमादित्‍य मोटवानी की फिल्‍म है जिसमें अनिल कपूर और अनुराग कश्‍यप अपने ही रोल निभा रहे हैं. Netflix के अनुसार, यह फिल्‍म 24 दिसंबर को रिलीज होगी.

अनिल कपूर ने बाद में ट्व‍िटर पर माफी मांगी.

उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा, "यह मेरे ध्यान में आया है कि मेरी नई फिल्म "AK vs AK" के ट्रेलर से कुछ लोगों को नाराजगी है. जैसा कि मैंने भारतीय वायु सेना की वर्दी पहनी हुई है, जबकि मैं असंसदीय का प्रयोग कर रहा हूं. मैं अनजाने में भावनाओं को चोट पहुंचाने के लिए विनम्रतापूर्वक माफी चाहूंगा."

एक मिनट लंबे क्लिप में अनिल कपूर (63) और अनुराग कश्‍यप (48) को उस डायरेक्‍टर-प्रोड्यूसर के खिलाफ आपत्तिजनक शब्‍दों का इस्‍तेमाल करते हुए देखा जा सकता है, जो कैमरे के सामने नहीं आता. ट्वटिर पर अनिल कपूर ने उन लोगों को धन्‍यवाद दिया है जिन्‍होंने नए प्रोजेक्‍ट में उनके काम को सराहा. IAF की ओर से शेयर किएगए पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा है-दर्शकों को अब और बेवकूफ नहीं बनाऊंगा..वादे के अनुरूप रियल AK की ओर से #AKvsAK की असली कथा.''

गौरतलब है कि पिछले माह सरकार ने आदेश जारी करके ऑनलाइन न्‍यूज पोर्टल्‍स और Netflix, Amazon Prime Video और Hotstar जैसे कंटेंट प्रोवाइडर्स को सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन लाने का आदेश जारी किया था. पिछले माह तक किसी भी कानून या स्‍वायत्‍त संस्‍था की ओर से डिजिटल कंटेट पर नियंत्रण नहीं किया जा रहा था. सरकार के नियम फेसबुक, ट्विटर और इंस्‍टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर भी लागू होते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com