विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2015

सरकार की कोशिश असफल, टोल प्लाजा के विरोध में आज से ट्रकों की बेमियादी हड़ताल

सरकार की कोशिश असफल, टोल प्लाजा के विरोध में आज से ट्रकों की बेमियादी हड़ताल
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली: टोल प्लाजा के विरोध में ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट आज यानी गुरुवार से बेमियादी हड़ताल शुरू कर रहे हैं। ट्रक परिचालक मौजूदा टोल सिस्टम को ख़त्म करने और टैक्स के एकमुश्त भुगतान समेत कई मांगों को लेकर आदोलन पर हैं। इस हड़ताल से हर रोज ट्रक ट्रांसपोर्टरों को 1500 करोड़ रुपये और सरकार को 10,000 करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि सरकार की ओर से बातचीत के जरिए हड़ताल न होने देने की कोशिश की गई थी।

'अनिवार्य सेवाओं को इस हड़ताल से अलग रखा जाएगा'
AIMTC ने कहा है कि अनिवार्य सेवाओं को इस हड़ताल से अलग रखा जाएगा। वहीं ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन ने इस हड़ताल से खुद को अलग रखने की घोषणा की है।

नितिन गडकरी ने AIMTC से हड़ताल वापस लेने की अपील की थी पर...
उधर, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने AIMTC के प्रतिनिधि मंडल के साथ बैठक में उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए दिसंबर तक देश भर में इलेक्ट्रॉनिक टोल सिस्टम का वादा किया है, लेकिन टोल सिस्टम को पूरी तरह ख़त्म करने की संभावना ख़ारिज कर दी। नितिन गडकरी ने AIMTC से हड़ताल वापस लेने की अपील की और दिसंबर तक सभी 325 टोल प्लाजा पर इलेक्ट्रॉनिक टोल सिस्टम का आश्वासन दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्रक हड़ताल, ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन, नितिन गडकरी, AIMTC, Nitin Gadkari, Truck Strike
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com