'मार्च, 2020 वाली गलती दोबारा न करें' - असदुद्दीन ओवैसी ने PM नरेंद्र मोदी को चेताया

ओवैसी ने कहा कि बढ़ते कोरोनावायरस की रोकथाम का लॉकडाउन सही समाधान नहीं है. हालांकि, उन्होंने नाइट कर्फ्यू का समर्थन किया और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध किया.

'मार्च, 2020 वाली गलती दोबारा न करें' - असदुद्दीन ओवैसी ने PM नरेंद्र मोदी को चेताया

ओवैसी ने कहा कि बढ़ते कोरोनावायरस की रोकथाम का लॉकडाउन सही समाधान नहीं है.

खास बातें

  • AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने लॉकडाउन पर PM मोदी को चेताया
  • कहा- दोबारा लॉकडाउन लगाया तो गरीब हो जाएंगे बर्बाद
  • कहा, "ये बड़ा धोखा होगा जब चुनाव खत्म होने के बाद बीजेपी लॉकडाउन लगाएगी
नई दिल्ली:

हैदराबाद से सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल-मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा देश में लॉकडाउन नहीं लगाने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि बढ़ते कोरोनावायरस के बीच अगर पीएम मोदी ने मार्च 2020 की गलती दोहराई तो बड़ी मुश्किल होगी.

AIMIM सांसद ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी पांचों राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद फिर से देश में लॉकडाउन लगाना चाहते हैं.  ओवैसी ने अपने भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. वीडियो में वह कह रहे हैं, ऐसा न हो कि 2 मई को  पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों के नतीजे जैसे ही आएंगे, पीएम मोदी रात को आठ बजे आकर कहेंगे, भाइयों-बहनों लॉकडाउन"

'आपके मन में सिर्फ हिन्दू-मुस्लिम और खुद को सेक्युलर कहते हो', ओवैसी पर भड़के अमित शाह

ओवैसी ने कहा, "ये बड़ा धोखा होगा जब चुनाव खत्म होने के बाद बीजेपी देशव्यापी लॉकडाउन का ऐलान करेगी." उन्होंने कहा कि अगर फिर से लॉकडाउन लगाया गया तो गरीब बर्बाद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मार्च 2020 में पीएम मोदी के लॉकडाउन लगाने से 10 करोड़ लोगों की नौकरियां चली गई थीं और करीब 25 से 30 लाख लोगों की सैलरी कम हो गई. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ओवैसी ने कहा कि बढ़ते कोरोनावायरस की रोकथाम का लॉकडाउन सही समाधान नहीं है. हालांकि, उन्होंने नाइट कर्फ्यू का समर्थन किया और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध किया.