
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने उत्तर प्रदेश में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए प्रदर्शनों में यूपी पुलिस के द्वारा कई लोगों पर जुवेनाइल एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करने और प्रदर्शनों में बच्चों के उपयोग के आरोपों पर ट्वीट कर विरोध जताया है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि यह यूपी पुलिस की डर या घबराहट नहीं है यह उसकी कुटिल चाल है. जिसका इस्तेमाल यूपी के मुसलमानों को सताने के लिए किया जा रहा है. हमें यूपी पुलिस के आरोपों की स्वतंत्र जांच की आवश्यकता है. जुवेनाइल केस का उपयोग वह बच्चों के ऊपर छापामारी करके कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की भी गिरफ्तारी होनी चाहिए जो जानबूझकर अपनी वैधानिक शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे है.
बता दें कि कि नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में उत्तर प्रदेश में जमकर प्रदर्शन हुए थे, जिसके बाद पुलिस ने हजारों लोगों पर मामला दर्ज किया था. प्रदर्शनों में ये जुवेनाइल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी लगातार सरकार पर हमलावर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अमित शाह से कहा था कि ममता, माया या कांग्रेस से CAA के मुद्दे पर बहस आप क्यों करना चाहते हैं, 'उनके साथ बहस क्यों? मेरे साथ बहस कीजिए?' साथ ही उन्होंने कहा, 'आपको मेरे साथ बहस करनी चाहिए. मैं तैयार हूं. उनके साथ बहस क्यों करनी? बहस किसी दाढ़ी वाले शख्स से करनी चाहिए. मैं उनके साथ सीएए, एनपीआर और एनआरसी पर बहस कर सकता हूं.'
सीएए और एनआरसी के तहत मुस्लिमों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया जा रहा है. जबकि CAA के तहत ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए गैर-मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने का वादा किया है.
VIDEO: राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से देश भर के 49 बच्चे सम्मानित
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं