फेरबदल के पीछे वजह तकनीकी कारण बताए जा रहे हैं, लेकिन ऐसी जानकारी है कि पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा का समय अचानक बदलना पड़ा है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
New Delhi:
देश भर में होने वाली AIEEE की परीक्षा के समय में फेरबदल किया गया है। अब यह परीक्षा दोपहर 12 बजे होगी। पहले इम्तहान सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होना था। फेरबदल के पीछे वजह तकनीकी कारण बताए जा रहे हैं, लेकिन यह भी जानकारी मिल रही है कि पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा का समय अचानक बदलना पड़ा है। एकाएक परीक्षा के समय में हुई फेरबदल की वजह से परीक्षा देने आए बच्चे बहुत परेशान हुए। हैरानी इस बात की है कि दिल्ली के कुछ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा रद्द किए जाने के बाद भी परीक्षा चलती रही। ज्यादा परेशानी उन छात्रों को हुई जिन्हें सुबह की AIEEE की परीक्षा के बाद AFMC की भी परीक्षा देनी थी। लेकिन ऐसे छात्र जो AFMC की परीक्षा दे रहे हैं, वह अब AIEEE की परीक्षा 8 मई को दे सकेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं