विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2022

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों का सहयोगी गिरफ्तार

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बारामूला के कुंजेर इलाके के करहामा में राष्ट्र विरोधी तत्वों की गतिविधि के संबंध में विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में लश्कर-ए-तैयबा आतंकियों का सहयोगी गिरफ्तार
प्रवक्ता ने गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान करहामा कुंजर निवासी वसीम अहमद वार के रूप में की है.
श्रीनगर:

सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार कर उससे हथियार और गोला-बारूद जब्त किया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बारामूला के कुंजेर इलाके के करहामा में राष्ट्र विरोधी तत्वों की गतिविधि के संबंध में विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि तलाशी के दौरान संयुक्त तलाशी दल ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा/टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट-एलईटी का एक मोर्चा) के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार किया.

प्रवक्ता ने गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान करहामा कुंजर निवासी वसीम अहमद वार के रूप में की है. उन्होंने बताया कि उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद, एक हथगोला, दो एके-47 मैगजीन और 20 कारतूस बरामद किए गए. इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें:
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने CRPF जवान की हत्या की, पिछले तीन दिन में चौथा हमला
'हताश युवा आतंकवाद में शामिल हो रहे हैं और मारे जा रहे हैं' : अल्ताफ बुखारी
जम्मू कश्मीर : कुपवाड़ा जिले में सेना के साथ मुठभेड़ में लश्कर का आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में पुलिसवाले का बेटा लापता, आतंकियों से मिलने की आशंका

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com