विज्ञापन
This Article is From May 10, 2012

एयर इंडिया के पायलट तीसरे दिन भी हड़ताल पर, कई उड़ानें रद्द

एयर इंडिया के पायलट तीसरे दिन भी हड़ताल पर, कई उड़ानें रद्द
नई दिल्ली: एयर इंडिया में पायलटों की हड़ताल की वजह से मुसाफिरों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। देर रात से अब तक 18 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं। सूत्रों के मुताबिक हड़ताली पायलटों पर आज एस्मा लगाने के साथ−साथ काम पर नहीं आने वाले और पायलटों को बर्खास्त किया जा सकता है। इसके अलावा बिगड़े हालात से निपटने के लिए एयर इंडिया प्रबंधन दूसरी विमान कंपनियों से विमान और क्रू किराए पर ले सकता है।

वैसे एयर इंडिया प्रबंधन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने हड़ताली पायलटों से बातचीत का भी रास्ता खुला रखा है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज किसी भी वक्त दोनों पक्षों की मुलाकात हो सकती है। उधर, दिल्ली हाईकोर्ट ने एयर इंडिया के पायलटों के हड़ताल पर जाने पर रोक लगा दी है और इसे अवैध करार दिया है। सोमवार को 300 से अधिक पायलट बीमार होने की बात कहकर काम पर नहीं आए, जिससे कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानें रद्द करनी पड़ी।

एयर इंडिया ने सख्त रवैया अपनाते हुए हड़ताल पर गए 26 और पायलटों को बुधवार को बर्खास्त कर दिया। मंगलवार को भी एयर इंडिया ने 10 पायलटों को बर्खास्त किया था। कोर्ट के आदेश और एयर इंडिया के सख्त रवैए के बाद भी ये अघोषित हड़ताल अब तक खत्म नहीं हुई है।

एयर इंडिया के पायलटों का एक समूह इस बात से नाराज है कि इंडियन एयरलाइंस के पायलटों को भी नए ड्रीमलाइनर को उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन पायलटों का कहना है कि एयर इंडिया ने इस विमान को खरीदने के ऑर्डर तब दिए थे, जब एयर इंडिया और इंडियन एयरलाइंस अलग−अलग कंपनियां थीं, ऐसे में ड्रीमलाइनर की ट्रेनिंग और उसे उड़ाने का पहला अधिकार उनका है। इस बात से नाराज पायलटों ने हड़ताल का नोटिस नहीं दिया है, लेकिन एक साथ बीमारी की छुट्टी लेकर जाने से हड़ताल जैसे हालात पैदा हो गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर इंडिया में हड़ताल, पायलटों की हड़ताल, Air India, Strike In Air India, Pilots Strike