बेहद चौंकाने वाले एक मामले में एक सुरक्षाकर्मी ने छह साल की बच्ची के गुप्तांग में कथित रूप से लोहे की छड़ घुसा दी, जिसके कारण उसे गंभीर अंदरूनी चोट आई।
सोला पुलिस थाना के इंस्पेक्टर बी. वी. गोहिल ने बताया कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले कौशल अनिलसिंह चौहान (24) ने यहां के सोला इलाके में शुक्रवार को एक बच्ची (छह वर्ष) के गुप्तांग में लोहे की छड़ घुसा दी। चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया है।
अधिकारी ने बताया कि चौहान ने बच्ची के साथ बलात्कार नहीं किया, लेकिन उसे भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 375 (डी), बलात्कार विरोधी नए कानूनों और यौन अपराधों से बाल सुरक्षा (पोक्सो) अधिनियम, 2012 की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।
गोहिल ने बताया कि घटना तब हुई जब बच्ची सोला ओवर ब्रिज के पास एक निर्माण स्थल के पास खेल रही थी। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक, बच्ची के माता पिता के साथ चौहान की पुरानी रंजिश थी। चौहान जिस जगह पर सुरक्षाकर्मी के रूप में काम करता था, वहीं बच्ची के माता पिता भी मजदूरी करते थे।
उन्होंने बताया कि बच्ची को सोला सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत अभी स्थिर बताई गई है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं