विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2014

पीएम की यात्रा से पहले पाकिस्तान सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में बीएसएफ चौकियों को बनाया निशाना

पीएम की यात्रा से पहले पाकिस्तान सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में बीएसएफ चौकियों को बनाया निशाना
सीमा पर चौकसी करते बीएसएफ जवान (फाइल फोटो)
जम्मू:

जम्मू कश्मीर में बाढ़ पीड़ितों से मिलने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रीनगर यात्रा से पहले ने पाकिस्तान ने जम्मू के रामगढ़ सेक्टर में अग्रिम चौकियों (बीओपी) फिर गोलीबारी की।

बीएसएफ के प्रवक्ता ने यहां बताया, 'पाकिस्तानी रेंजरों ने तड़के एक बजे और चार बजे रामगढ़ और अरनिया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर छोटे हथियारों से कुछ सीमा चौकियों पर गोलीबारी की।' उन्होंने कहा कि सीमा की सुरक्षा में लगे बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तान के इस कदम का जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।'

रामगढ़, साम्बा जिले में है, जबकि अरनिया, जम्मू जिले में है। बुधवार से यह पाकिस्तानी सेना की ओर से संघर्षविराम के उल्लंघन की तीसरी घटना है। इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने रामगढ़ सेक्टर में नारायणपुर सीमा चौकी पर गोलीबारी की थी।

संघर्षविराम के उल्लंघन का पिछला मामला 72 घंटे पूर्व सामने आया था जब 19 अक्तूबर की रात को पाकिस्तानी सैनिकों ने सीमापार से जम्मू जिले के परगवाल सेक्टर में गोलीबारी की थी।

पाकिस्तानी सैनिकों ने 17 और 18 अक्तूबर को भी जम्मू जिले के मकवाल और अल्ला माही दा खोटे क्षेत्र में गोलीबारी की थी। 17 अक्तूबर को पुंछ जिले के हमीरपुर में दो बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया था। 16 अक्तूबर की रात को भी संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया था। 15 अक्तूबर को पुंछ जिले के सुजियान-किरनी-शाहपुर क्षेत्र में सीमापार से गोलीबारी की गई थी जिसमें एक सात वर्षीय लड़का रियाज घायल हो गया था।

पड़ोसी देश की ओर से इस महीने शुरू संघर्षविराम के उल्लंघन की घटनाओं में 13 सुरक्षाकर्मियों समेत 95 लोग घायल हुए है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव : कांग्रेस की तीसरी सूची में 16 नाम, अब तक कुल 87 उम्‍मीदवार घोषित
पीएम की यात्रा से पहले पाकिस्तान सैनिकों ने जम्मू कश्मीर में बीएसएफ चौकियों को बनाया निशाना
कांग्रेस, उद्धव, शरद vs बीजेपी, शिंदे, अजितः सीटों का फॉर्म्युला हो गया फाइनल? जानें कितने पर लड़ सकता है कौन
Next Article
कांग्रेस, उद्धव, शरद vs बीजेपी, शिंदे, अजितः सीटों का फॉर्म्युला हो गया फाइनल? जानें कितने पर लड़ सकता है कौन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com